मोतीपुर : मोतीपुर के होटलकर्मी रामविलास साह के पुत्र रवि की मौत की गुत्थी मोतीपुर पुलिस ने सुलझा ली है. इस घटना में जो तथ्य सामने आए हैं उसके अनुसार रवि की हत्या नहीं हुई थी बल्कि विद्युत का तार चोरी करने के दौरान बिजली करंट लगने से उसकी मौत हुई थी. शव को छुपाने और मामले पर पर्दा डालने के लिए उसके अन्य साथियों ने उसके शव को ठेले पर रखकर मेले के समीप झाड़ी में फेंक दिया था. पुलिस ने मृतक रवि के पड़ोसी पंकज कुमार को जब हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो रवि की मौत का मामला परत दर परत खुलता चला गया. अब पुलिस रवि के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Advertisement
तार चोरी करते करेंट से हुई थी रवि की मौत
मोतीपुर : मोतीपुर के होटलकर्मी रामविलास साह के पुत्र रवि की मौत की गुत्थी मोतीपुर पुलिस ने सुलझा ली है. इस घटना में जो तथ्य सामने आए हैं उसके अनुसार रवि की हत्या नहीं हुई थी बल्कि विद्युत का तार चोरी करने के दौरान बिजली करंट लगने से उसकी मौत हुई थी. शव को छुपाने […]
थानेदार सह इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद ने बताया कि रवि, नीरज व अन्य साथी गिरोह बना कर तार चोरी करते थे. घटना के दिन सभी ने मिलकर मुजफ्फरपुर-नरकरियागंज रेलखंड पर हो रहे विद्युतीकरण में टांगे गए तांबे के तार को काटने का प्लान बनाया था. रात में रवि पिता के साथ होटल से रेल गुमटी के समीप पहुंचा. वहां पहले से पंकज, नीरज उसके अन्य साथी इंतजार कर रहे थे. इसके बाद सभी ने अंडा खाया.
अंडा खाने के बाद सभी पूर्वी रेल गुमटी से और पूरब सुनसान जगह तार काटने पहुंचे. पंकज ने पुलिस को बताया कि पोल पर रवि चढ़ा. जैसे ही उसने तार को हाथ लगाया उसे करेंट का जोरदार झटका लगा. करंट का झटका लगने से वह पोल से नीचे गिरा तो बेहोश हो गया. उसे होश में लाने के लिए उसके साथ के युवक नीरज ने उसके मुंह पर पानी मारा. रवि हल्का होश में आया. इसके बाद नीरज ने बाजार के किसी सब्जी विक्रेता का ठेला लेकर रवि को अस्पताल ले जाना चाहा. इसी दौरान रवि की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement