मुजफ्फरपुर : बेटे के जनेऊ का कार्ड बांटने वैशाली के बिदुपुर से शहर आये रंजन सिंह (35) का मधुबनी फोर लेन के समीप सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना बुधवार रात करीब साढ़े बजे की है. हादसे में मृतक का बड़ा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
रंजन वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा चकमकरण गांव के रहने वाले थे. 18 मार्च को उसके बेटे का जनेऊ है. उसी का कार्ड बांटने अपने बड़े भाई के साथ मधुबनी स्थित मौसी के घर आये थे. रात करीब सवा आठ बजे घर के लिए वापस निकले. तभी फोरलेन पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया. मौके पर ही रंजन की मौत हो गयी, जबकि उनका बड़ा भाई जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को शव उठाने में दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी.