मुजफ्फरपुरः अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव से शनिवार की देर रात एक झोला में रखा सात जिंदा बम बरामद किया गया है. बम को निष्क्रिय करने के लिए उसे पानी में डाल कर थाने लाया गया. बम बरामद होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव में एक सुनसान जगह पर झोला में बम रखा है. यह भी सूचना थी कि बम का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव के दौरान भी हो सकता है. सूचना मिलते ही नगर डीएसपी के नेतृत्व में अहियापुर थानाध्यक्ष यतिंद्र कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, दारोगा शैलेंद्र कुमार सिंह, धनंजय कुमार सहित पुलिस कर्मी रात एक बजे के करीब सहबाजपुर गांव पहुंचे.
करीब आधे घंटे के बाद गांव के सरोज शाही के निर्माणाधीन दुकान में एक झोला में रखा बम बरामद कर लिया गया. बम को पानी से भरे बाल्टी में डाल कर थाने पर रखा गया है. नगर डीएसपी ने बताया कि सात देशी जिंदा बम मिला है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.