Advertisement
दहेज व बाल विवाह के खिलाफ थामा एक-दूसरे का हाथ
नवगछिया : नवगछिया के मकंदपुर चौक से तेतरी जीरो माइल तक लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़कर कतार में खड़े थे. अनुमंडल कार्यालय के सामने गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, जदयू के जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी सिंह निषाद के साथ कई कार्यकर्ता वह स्थानीय नेता भी शामिल हुए. बाल भारती विद्यालय, सावित्री पब्लिक स्कूल, […]
नवगछिया : नवगछिया के मकंदपुर चौक से तेतरी जीरो माइल तक लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़कर कतार में खड़े थे. अनुमंडल कार्यालय के सामने गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, जदयू के जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी सिंह निषाद के साथ कई कार्यकर्ता वह स्थानीय नेता भी शामिल हुए.
बाल भारती विद्यालय, सावित्री पब्लिक स्कूल, इंटर स्तरीय विद्यालय, रुंगटा बालिका विद्यालय, डोभी पब्लिक स्कूल, तेजस्वी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षक व कर्मी मानव शृंखला में उत्साह के साथ शामिल हुए. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास, कार्यपालक दंडाधिकारी निर्मला कुमारी गुप्ता, अजय गुप्ता, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक रामकुमार साहू, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, भाजपा व रालोसपा के कार्यकर्ता, अनुमंडल कार्यालय के कर्मी कतार में खड़े हुए. एसडीओ मुकेश कुमार सहित प्रशासनिक पदाधिकारी घूम-घूम कर निगरानी कर रहे थे. प्रशासनिक स्तर से बताया गया कि 84.5 किलोमीटर सड़क पर मानव शृंखला बनी.
गोपालपुर : बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ आयोजित मानव शृंखला में जनसैलाब उमड़ पड़ा. गोपालपुर प्रखंड में मकंदपुर चौक से गोपी ढाबा तक लगभग 1500 मीटर एनएच पर मानव शृंखला बनायी गयी. इसमें शामिल स्कूली बच्चे काफी उत्साहित थे. बस नहीं आने के कारण उर्दू मध्य विद्यालय लत्तीपाकर, मध्य विद्यालय तेलिहारी डिमाहा,मध्य विद्यालय डिमाहा व मध्य विद्यालय अभिया के शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने सैदपुर-नवगछिया सड़क पर उच्च विद्यालय धरहरा के निकट मानव शृंखला बनायी. जदयू के अशोक दादा, साकेत बिहारी, त्रिपुरारि कुमार भारती भाजपा के गुलाबी सिंह, प्रमुख रूबी देवी, मुकेश कुमार, शिक्षक संघ के युगेश कुमार आदि शामिल हुए. पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुधांशु कुमार मकंदपुर चौक पर अपनी टीम के साथ चिकित्सीय उपकरण से लैस होकर डटे थे. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में गोपालपुर के थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह दल-बल के साथ मुस्तैद थे.
बिहपुर. प्रखंड में भाजपा नेता अरविंद चौधरी, रूपेश कुमार, जदयू के रघुनाथ दास, बुलंजी चौधरी, अजय कुमार सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, मुखिया ललित कुमार सिंह, रबुल हसन, मत्स्यजीवि सहयोग समिति के मंत्री पप्पू सिंह निषाद, संपूर्ण क्रांति मंच के जेपी सेनानी व साक्षरताकर्मी बड़ी संख्या में मानव शृंखला में शामिल हुए. बीडीओ सत्येंद्र कुमार, वरीय पदाधिकारी मनीष कुमार, बिहपुर थाना व झंडापुर ओपी पुलिस सुबह से ही सक्रिय थे. मड़वा पूरब पंचायत की मुखिया नूतन देवी व पूर्व मुखिया सुनील मिश्र भी बड़ी संख्या में लोगों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए. एसडीआे मुकेश कुमार, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, बिहपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत चौधरी आदि ने बिहपुर व नारायणपुर में एनएच 31 पर मानव शृंखला का मुआयाना किया.
नारायणपुर . लोगों ने मानव शृंखला में शामिल होकर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित की. बीडीओ सत्येंद्र सिंह, पीएचसी प्रभारी विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी, सीओ, भवानीपुर पुलिस व मेडिकल टीम भ्रमण करते रहे. नवोदय विद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में छात्र-छात्रा, उवि नारायणपुर के छात्र-छात्रा व शिक्षकों ने भाग लिया. मधुरापुर बाजार में व्यवसायी संजय राम लोहिया व राजीव गुप्ता के नेतृत्व में व्यवसायियों ने भी हिस्सा लिया.
जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो अशोक सिंह व युवा प्रखंड अध्यक्ष मिलाब चौधरी ने मानव शृंखला को सफल बताया. वहीं राजद प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा व युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलखुश कुमार ने इसे फ्लाॅप बताया. कदवा में दहेज प्रथा व बाल विवाह को लेकर बने मानव श्रृंखला खंडित
ढोलबज्जा : नवगछिया जीरोमाइल से भागलपुर व मधेपुरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र खैरपुर कदवा तक मानव शृंखला में लोग शामिल हुए. खैरपुर कदवा के पास मुखिया राजकुमार मंडल उर्फ मुन्ना, जिला परिषद नंदनी सरकार, स्वच्छता कर्मी मुन्ना कुमार, अभिषेक भगत मानव शृंखला में शामिल हुए.
नवगछिया के सीओ उदय कृष्ण यादव के साथ मुखिया अजय कुमार मानव शृंखला को सफल बनाने में लगे थे. परासपुर चौक, कदवा के मिलन चौक, बाबा विशु राउत पुल के पास सरपंच सिराज शाह, मुखिया अशोक सिंह, पूर्व प्रमुख अमोद कुमार सिंह व स्कूली बच्चों के साथ शिक्षक मनीष सेन सैकड़ों लोगों के साथ शृंखला में शामिल हुए. सुरक्षा को लेकर कदवा ओपी पुलिस तैनात थी.
अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा से चिकित्सक वीरेंद्र कुमार के साथ छह सदस्यीय मेडिकल टीम के साथ थे. गोला टोला के पास सैकड़ों लोगों के साथ युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सोनू जायसवाल मानव शृंखला में शामिल हुए. उन्होंने मानव शृंखला को सफल बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement