शराब कारोबारियों के खिलाफ चला विशेष अभियान
मुजफ्फरपुर : शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. शनिवार को काजी माेहम्मदपुर, नगर, सदर व सिकंदरपुर आेपी पुलिस शराब कारोबार से जुड़े पान दुकानदार, डिलिवरी बॉय के साथ ही एक दर्जन नशेड़ियों को गिरफ्तार किया. नशे में होने की पुष्टि होने पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.
अखाड़ाघाट से चार बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार: सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने अखाड़ाघाट स्थित एक पान दुकानदार व डिलिवरी बॉय को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान दो-दो बोतल विदेशी शराब मिली. सिकंदरपुर ओपी के जमादार प्रेम कुमार यादव के बयान पर पान दुकानदार मनोज कुमार व डिलिवरी बॉय जितेंद्र कुमार के खिलाफ नगर थानेदार केपी सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी.
चतुर्भुज स्थान व बनारस बैंक चौक से तीन नशेड़ी गिरफ्तार : नगर थाना क्षेत्र के चतुर्भुज स्थान चौक से पुलिस ने नशे में धुत युवक को एक बोतल शराब के साथ पकड़ा. दारोगा श्याम किशोर यादव के बयान पर पश्चिम चंपारण के बगहा थाना क्षेत्र के अरिहानी टोला निवासी रवि कुमार के खिलाफ मामला केस दर्ज किया गया. सोमवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी.
इधर, बनारस बैंक चौक से पुलिस ने समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी मो मुमताज व कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी मो सिंदबाद को नशे की हालत में पकड़ा. दारोगा धीरज कुमार सिंह के बयान पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. इधर, काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने शनिवार को रामदयालु नगर व माड़ीपुर इलाके से नशे में धुत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों की पहचान अतरदह निवासी महेंद्र पासवान, मुन्ना राउत, ओरिएंट क्लब इलाके के दिनेश सिंह, माड़ीपुर निवासी सुनील शर्मा व राकेश कुमार शर्मा के रूप में हुई.
सदर पुलिस ने दिघरा से दो को दबोचा:
सदर थाना पुलिस ने दिघरा गांव में नशे की हालत में हंगामा कर रहे मनियारी मधुबन के मंटू ठाकुर व अतरदह के आमाेद कुमार को हिरासत में लिया. दोनों पर गांव में कुछ लोगों को गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है. आक्रोशित लोगों ने उसके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.