मीनापुर: सिवाइपट्टी थाना के पकडी गांव में गुरु वार की देर रात हथियारबंद डकैतों ने हार्डवेयर व्यवसायी राजेश कुमार के घर पर धावा बोल सात लाख रु पये की संपत्ति लूट ली. डकैतों ने रवि कुमार के घर में रखे एक लाख 87 हजार रुपये नगद व राजेश कुमार के घर में रखे तीस हजार नगद भी ले गये. इसके अलावा रिंकी कुमारी व गीता कुमारी का सारा आभूषण जेवरात समेत महंगे कपड़े भी ले गये.
घटना के संबंध में राजेश कुमार ने बताया कि गुरु वार की रात सवा 12 बजे 16 डकैत मुख्य दरवाजे से घर में घुसे. दरवाजे पर सोये राजेश व एक छोटे बच्चे अनिकेत को बंदूक के बल पर उठाया. इसके बाद घर में घुसकर महिलाओं को बंधक बना लिया. डकैतों ने 35 मिनट तक लूटपाट की. विरोध करने पर राजेश कुमार के भाई रवि कुमार की पिटाई कर दी. सभी के हाथ में कट्टा व फट्टा था. डकैतों ने अलमारी व ट्रंक तोड़ डाले.
घटना की सूचना मिलते ही सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष सफीर आलम व मीनापुर के अपर थानाध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. टेंगरारी चौर में लूटे गये क्षतिग्रस्त मोबाइल, चार जिंदा बम, आभूषण का खाली डिब्बा बरामद कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बाद में बम निरोधी दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंच कर जिंदा बम को निष्क्रिय किया. टेंगरारी से लेकर बनघारा तक गिरे खून के धब्बे से लेकर टेंगरारी चौर तक स्वान दस्ता ने खाक छानी. इस मामले में छह लोगों को हिरासत मे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष ने बताया कि गृहस्वामी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.