7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार सौ स्वास्थ्यकर्मियों ने चार दिन में खोजे 30 टीबी मरीज

मुजफ्फरपुर : घर-घर टीबी मरीज खोज अभियान कागज पर ही चल रहा है. इस अभियान को शुरू हुए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन 189 टीमों में शामिल 400 स्वास्थ्यकर्मी जिले में मात्र 30 टीबी मरीज ही खोज पाये हैं. 15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 28,350 लोगों […]

मुजफ्फरपुर : घर-घर टीबी मरीज खोज अभियान कागज पर ही चल रहा है. इस अभियान को शुरू हुए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन 189 टीमों में शामिल 400 स्वास्थ्यकर्मी जिले में मात्र 30 टीबी मरीज ही खोज पाये हैं. 15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 28,350 लोगों की बलगम जांच कराने का लक्ष्य रखा है. लेकिन अबतक जिले में दो हजार लोगों के ही बलगम की जांच हो पायी है.

हर टीम को प्रतिदिन लाना है
दस सैंपल : जिले में घर-घर टीबी मरीज खोजने के अभियान बनायी गयी हर टीम को प्रतिदिन दस लोगों के बलगम का सैंपल लेना है. इस सैंपल को जांच के लिए जिला यक्ष्मा केंद्र भेजने है. इस अनुपात में जिले की 189 टीमों को प्रतिदिन 1890 सैंपल जांच के लिए भेजना है, लेकिन एक टीम प्रतिदिन दो से तीन सैंपल ही यक्ष्मा केंद्र जांच को भेज रही है. कई प्रखंडों से एक भी सैंपल नहीं पहुंचा है. साहेबगंज, बंदरा, मुरौल, कुढ़नी, बोचहां से सैंपल नहीं आ रहे हैं. अभी तक जो सैंपल भेजे हैं, उनमें अरबन, कांटी, मीनापुर, सरैया, गायघाट और कटरा शामिल हैं.
घर-घर खोज अभियान
चार दिन में दो हजार सैंपल ही पहुंचे यक्ष्मा केंद्र
क्षेत्र टीम लक्ष्य
अरबन 14 2182
मड़वन 06 970
मुशहरी 12 1838
मुरौल 04 533
साहेबगंज 09 1421
मोतीपुर 16 2394
पारू 14 2128
सरैया 13 1953
कांटी 11 1606
मीनापुर 13 2006
बंदरा 05 730
सकरा 12 1806
कुढ़नी 17 2564
गायघाट 11 1441
कटरा 11 1529
बोचहां 09 1398
औराई 11 1710

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें