Advertisement
नये साल में ग्रामीण बैंक के छह ऑफिस होंगे बंद
मुजफ्फरपुर : नये साल में देश के सबसे बड़े ग्रामीण बैंक ‘उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक’ के छह क्षेत्रीय कार्यालय बंद हो जायेंगे. बैंक प्रबंधन की ओर से एक जनवरी से नया क्षेत्रीय कार्यालय मर्जर के अनुसार काम करने लगेंगे. प्रबंधन के इस फैसले के बाद अब ग्रामीण बैंक में 20 की जगह 14 क्षेत्रीय कार्यालय […]
मुजफ्फरपुर : नये साल में देश के सबसे बड़े ग्रामीण बैंक ‘उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक’ के छह क्षेत्रीय कार्यालय बंद हो जायेंगे. बैंक प्रबंधन की ओर से एक जनवरी से नया क्षेत्रीय कार्यालय मर्जर के अनुसार काम करने लगेंगे.
प्रबंधन के इस फैसले के बाद अब ग्रामीण बैंक में 20 की जगह 14 क्षेत्रीय कार्यालय होंगे. इसके बाद बैंक प्रबंधन ने कई वर्तमान क्षेत्रीय प्रबंधक को हेडक्वार्टर में बुलाया है. तो वहीं कुछ क्षेत्रीय प्रबंधक को नये मर्जर के बाद एक हो रहे क्षेत्रीय कार्यालय का क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. इस संबंध में जीएम डीएस शालीग्राम ने अधिसूचना जारी कर दी है.
अब बगहा, बेनीपुर, मुजफ्फरपुर पश्चिमी, मोतिहारी दक्षिणी, मधेपुरा व सीवान पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय दूसरे क्षेत्रीय कार्यालय में मर्ज हो जायेंगे. इसके अनुसार मुजफ्फरपुर पश्चिमी क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरपुर में, बगहा क्षेत्रीय कार्यालय बेतिया में, बेनीपुर क्षेत्रीय कार्यालय दरभंगा में, मोतिहारी दक्षिणी क्षेत्रीय कार्यालय मोतिहारी में, सीवान पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय सीवान में, मधेपुरा क्षेत्रीय कार्यालय सहरसा में मर्ज होगा.
ऐसे में सहरसा रीजन में मधेपुरा, सुपौल जिला की सभी शाखाएं शामिल हो जायेंगी. मर्जर के बाद राजेंद्र कुमार को सहरसा, ललन राम को दरभंगा, एसएन चौधरी को मुजफ्फरपुर, तेजनारायण सिंह को बेतिया, अजयनाथ सिंह को सीवान, एसके सिन्हा को मोतिहारी, रविंद्र कुमार को झंझारपुर रीजन का क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement