22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन लेट होने पर यात्रियों का हंगामा

समस्तीपुर जाने वाले यात्रियों का फूटा गुस्सा, तीन घंटे विलंब से खुली पैसेंजर ट्रेन मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शनिवार की शाम समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर सवारी ट्रेन के विलंब रहने पर दैनिक यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. करीब दो घंटे तक यात्रियों ने जमकर हल्ला-हंगामा किया. रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. स्टेशन मास्टर के कार्यालय में […]

समस्तीपुर जाने वाले यात्रियों का फूटा गुस्सा, तीन घंटे विलंब से खुली पैसेंजर ट्रेन

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शनिवार की शाम समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर सवारी ट्रेन के विलंब रहने पर दैनिक यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. करीब दो घंटे तक यात्रियों ने जमकर हल्ला-हंगामा किया. रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. स्टेशन मास्टर के कार्यालय में तोड़फोड़ व ट्रेनों के परिचालन को बाधित करने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 55240 शाम करीब छह बजे जंक्शन से खुलती है. विलंब रहने के कारण शनिवार को यह ट्रेन समस्तीपुर से शाम सात बजे जंक्शन पहुंची. इसके बाद करीब दो घंटे तक प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ा कर दिया गया. रात आठ बजे तक जब ट्रेन नहीं खुली. इसी पर यात्री आक्रोश हो गये. स्थिति बिगड़ने लगी, तब रात सबा नौ बजे ट्रेन को समस्तीपुर के लिए रवाना कर दिया गया.
अवध-असम एक्सप्रेस के भी यात्रियों का हंगामा : लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जानेवाली अवध असम एक्सप्रेस के यात्रियों ने भी शाम में जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हंगामा किया. ट्रेन 2.50 बजे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंच गयी. उसे करीब सबा घंटे तक रोक कर रखा गया. इससे आक्रोशित यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में पहुंच नाराजगी जताते हुए हंगामा करने लगे. तब बताया गया कि लाइन नंबर एक ब्लॉक कर ट्रैक मेंटेनेंस का काम चल रहा है.
प्लेटफॉर्म पर छूटा यात्री का सामान आरपीएफ ने वापस किया : मुजफ्फरपुर. जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन व चार के बीच एक यात्री का बैग ट्रेन पर चढ़ने के दौरान जल्दबाजी में छूट गया. बैग में 2.65 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक मशीन रखी थी. यात्री को मुजफ्फरपुर से मशीन को लेकर टाटा-छपरा एक्सप्रेस से छपरा के लिए जाना था. काफी देर तक बैग जब प्लेटफॉर्म पर पड़ा रहा. आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों की उस पर नजर पड़ी. थाने में लाकर जब उसकी जांच-पड़ताल की गयी, तो उसमें 53 पॉस मशीनें रखी थीं. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बैग से मिले बिल पर दर्ज मोबाइल नंबर पर सूचित किया. इसके बाद थाने पहुंचे व्यक्ति को सामान को सौंप दिया.
मुजफ्फरपुर. डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जानेवाली अवध असम एक्सप्रेस के पार्सल कोच से छोटी कसैली, गोल मरीच व टेलीविजन बरामद हुआ है. इसमें 20 बैग छोटी कसैली, 28 बैग गोल मिर्च व 30 टेलीविजन शामिल हैं. इनकी कीमत अनुमानित 14.34 लाख रुपये है. सामान मामलिंग स्टेशन से दिल्ली के लिए बुक था. छापेमारी में कस्टम के सहायक कमिश्नर अशोक कुमार, अधीक्षक सीताराम, रंजीत कुमार के अलावा आरपीएफ के इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा, सहायक सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्र, शशिभूषण सिंह समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें