स्थित बिगड़ने पर एसकेएमसीएच रेफर की गयी महिला
Advertisement
गवाही देने कोर्ट गयीं डॉक्टर अस्पताल में तड़पती रही मरीज
स्थित बिगड़ने पर एसकेएमसीएच रेफर की गयी महिला सुबह दस बजे से ही महिला वार्ड में नहीं थीं डॉक्टर मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में एक घंटे तक सीमा देवी (30) तड़पती रही, लेकिन उसका इलाज नहीं हो सका. वार्ड में डॉ मीना मिश्रा की ड्यूटी थी, लेकिन वो गवाही के लिए न्यायालय […]
सुबह दस बजे से ही महिला वार्ड में नहीं थीं डॉक्टर
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में एक घंटे तक सीमा देवी (30) तड़पती रही, लेकिन उसका इलाज नहीं हो सका. वार्ड में डॉ मीना मिश्रा की ड्यूटी थी, लेकिन वो गवाही के लिए न्यायालय गयी थीं. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए नर्स ने आनन-फानन में ओपीडी में बैठी डॉक्टर से रेफर करा सीमा को एसकेएमसीएच भेज दिया. सीमा कुमारी अखाड़ाघाट की रहनेवाली हैं. उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी ने बताया कि डॉ मीना मिश्रा सुबह आठ बजे ड्यूटी पर आयी थीं,
करीब दस बजे वो सूचना देकर गवाही के लिए न्यायालय गयीं. ओपीडी में जो महिला डॉक्टर हैं, उन्हें ही प्रसव कक्ष देखना है. लेकिन महिला की हालत गंभीर हो गयी थी, इसलिए उन्हें रेफर करना पड़ा.
सुबह 11 बजे प्रसव कक्ष में हुई थी भर्ती : सीमा देवी सुबह 10.30 बजे ओपीडी में दिखाने के लिए पहुंचीं. उन्होंने पुर्जा कटाया और ओपीडी में डॉक्टर से दिखाया. ओपीडी में डॉक्टर ने देखने के बाद उन्हें एक्स-रे कराने को कहा. सीमा देवी जब एक्स-रे कराने जा रही थीं, उसी वक्त उन्हें ब्लीडिंग होने लगी. ब्लीडिंग होते ही सीमा ने महिला
वार्ड पहुंच कर नर्स को इसकी जानकारी दी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में प्रसव कक्ष में ले जाया गया. इस बीच नर्स ने डॉ मीना मिश्रा को फोन किया, पर फोन रिसीव नहीं होने पर नर्स ने तत्काल इलाज शुरू किया. लेकिन इस बीच महिला की हालत गंभीर होती चली गयी. स्थित गंभीर होते देख नर्स ने ओपीडी में बैठी महिला डॉक्टर को इसकी सूचना दी. इसके बाद
डॉक्टर ने करीब 12 बजे उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. प्रसव कक्ष की नर्स का कहना था कि सीमा तीन माह की गर्भवती है. सदर अस्पताल में इलाज नहीं होने से परिजनों में आक्रोश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement