मुजफ्फरपुर : बकरी कितना दूध देती है. सर, दो किलो रोज. इतना हो जाता है ! कैसे बेचती हैं ? दो सौ रुपये किलो. बहुत सस्ता है. दिल्ली में तो 1200 रुपये किलो बिकता है. डेंगू के मरीजों को बकरी का दूध ही पीने के लिए कहा जाता है. डॉक्टर भी कहते हैं कि यह दूध स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है.
बकरीपालन कर आप बहुत अच्छा काम कर रही हैं. शहर में बकरी दूध की सप्लाई के लिए सिस्टम बनायी जायेगी. उक्त बातें सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जारंग पश्चिमी पांचायत के वार्ड नंबर आठ (बलुआहा टोला) के भ्रमण के क्रम में कहीं. गांव में विकास कार्य देखने निकले सीएम रानी देवी के दरवाजे पर बकरीपालन का शेड देख रुक गये. उन्होंने पूछा कि बकरीपालन कौन कर रहा है? वहां खड़ी रंजीता देवी ने कहा कि वे खुद कर रही हैं.
पुरुषों को बाहर शौच जाने से रोकियेगा : सीएम ने लोहिया स्वच्छता मिशन से जुड़े लोगों से पूछा, अब तो खेत में शौच करने कोई नहीं जाता. लोगों ने कहा, नहीं, अब शौचालय बन गया है. अब कोई नहीं जाता. सीएम ने कहा ध्यान रखियेगा, पुरुष को बाहर शौच करने की आदत होती है. हमेशा देखते रहियेगा, कोई खुले में शौच करने नहीं जाए.
किसान चौपाल में ली केले की खेती की जानकारी
किसान चौपाल लगा देख सीएम रुक गये. यहां विपिन कुमार सिंह किसानों को केले की खेती के बारे में बता रहे थे. सीएम ने कहा आप बताते रहिये, मैं सुनता हूं. विपिन कुमार ने कहा कि अधिकतर किसान केले के पौधे की पहचान नहीं कर पाते. जो छूरी जैसा जिसका पत्ता होता है, उसे ही लगाना चाहिए. यही बात किसानों को बतायी जा रही है. यहां से कुछ दूर आगे बढ़ने पर सीएम ने वर्मी कंपोस्ट खाद देखा. यहां खड़े लोगों से पूछा कब तैयार हुआ है, केंचुआ है ?