Advertisement
बीआरएबीयू में अगले महीने बजेगी छात्रसंघ चुनाव की रणभेरी
मुजफ्फरपुर :बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अगले महीने छात्रसंघ चुनाव की रणभेरी बज जायेगी. जनवरी, 2018 में विवि को चुनाव कराना है. ऐसे में चुनाव की अधिसूचना दिसंबर में ही जारी की जानी है. शनिवार को राजभवन में कुलपतियों की बैठक में कुलाधिपति ने छात्रसंघ चुनाव कराने का निर्देश दिया. लिंगदोह कमेटी की रिपोर्ट के आधार […]
मुजफ्फरपुर :बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अगले महीने छात्रसंघ चुनाव की रणभेरी बज जायेगी. जनवरी, 2018 में विवि को चुनाव कराना है. ऐसे में चुनाव की अधिसूचना दिसंबर में ही जारी की जानी है. शनिवार को राजभवन में कुलपतियों की बैठक में कुलाधिपति ने छात्रसंघ चुनाव कराने का निर्देश दिया. लिंगदोह कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही छात्रसंघ चुनाव कराना है. अगले सप्ताह तक राजभवन से चुनाव की गाइडलाइन जारी कर दी जायेगी.
कुलपति डॉ. अमरेंद्र नारायण यादव ने बताया कि राजभवन में हुई बैठक में छात्र संघ चुनाव के साथ शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था सुधारने के लिए कई दिशा- निर्देश मिले.
स्नातक से लेकर पीजी के छात्र व पीएचडी के शोधार्थी भी चुनाव लड़ सकेंगे. इसके लिए उम्र की समय सीमा तय कर दी गई है. स्नातक के 17 से 22 साल की उम्र के छात्र चुनाव लड़ेंगे, जबकि पीजी के छात्रों के लिए 25 साल तय किया गया है. इसी तरह शोधार्थियों को 27 साल की उम्र तक चुनाव लड़ने का मौका दिया जायेगा. राजभवन से छात्रसंघ चुनाव का आदेश मिलते ही छात्र नेताओं के चेहरे पर खुशी दौड़ गयी. कैंपस व हॉस्टल में देर शाम तक सुगबुगाहट के साथ चर्चाएं भी तेज हो गयी थी.
मार्च में भेजना है एकेडमिक कैलेंडर : राजभवन ने कुलपतियों से अगले सत्र के लिये एकेडमिक कैलेंडर मार्च में ही बनाकर भेज देने को कहा है. कुलपति ने बताया कि एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर की समीक्षा के दौरान इसे नियमित करने की बात कही गयी है. इसको लेकर विवि पूरी तरह तैयार है. जल्द ही पूरी व्यवस्था सही हो जायेगी.
सीनेट की बैठक से पहले ही भेजना है बजट
विवि को सीनेट की बैठक से पहले ही बजट भेजना है. बजट की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 30 नवंबर तक हर हाल में बजट भेजना है, तो कुलपति ने इतनी जल्दी सीनेट की बैठक कराने में असमर्थता जतायी. इस पर कहा गया कि अभी 30 नवंबर तक बजट भेज दें. सीनेट की बैठक करा कर दोबारा बजट भेजना है. समय से बजट नहीं मिलने पर पेंशनरों व रिटायर होने वाले शिक्षकों को भुगतान में विवि को परेशानी हो सकती है.
परीक्षा विभाग का होगा कंप्यूटराइजेशन
राजभवन के आदेश के बाद अब विवि के परीक्षा विभाग के कंप्यूटराइजेशन के काम में तेजी आयेगी. कुलपति ने बताया कि बैठक में परीक्षा सिस्टम को डिजिटल करने काे कहा गया है. इससे काम में तेजी आयेगी और समय की बचत होगी. साथ ही पूरी व्यवस्था पारदर्शी हो सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement