22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में पत्नी व बेटी पर तेजाब से किया हमला

मुजफ्फरपुर: जूरन छपरा स्थित डेरा गांव रोड नंबर-चार में रविवार की रात शराब के नशे में आभूषण कारीगर शिवराम वर्मा ने पत्नी व 19 वर्षीय बेटी पर तेजाब से हमला कर दिया. घटना में पत्नी आंशिक व बेटी गंभीर रूप से झुलस गयी. दोनों के चिल्लाने की अवाज सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने उनकी […]

मुजफ्फरपुर: जूरन छपरा स्थित डेरा गांव रोड नंबर-चार में रविवार की रात शराब के नशे में आभूषण कारीगर शिवराम वर्मा ने पत्नी व 19 वर्षीय बेटी पर तेजाब से हमला कर दिया. घटना में पत्नी आंशिक व बेटी गंभीर रूप से झुलस गयी. दोनों के चिल्लाने की अवाज सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने उनकी जान बचायी. आरोपित को हाथ-पैर बांध कर पीटा. इसके बाद इसकी सूचना ब्रह्मपुरा पुलिस को दी. सूचना पर थानेदार उपेंद्र सिंह, दारोगा पुरुषोत्तम सिंह व राजेश्वर राय के साथ मौके पर पहुंच आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, जख्मी मां-बेटी को सदर अस्पताल भेजा. घटना को लेकर जख्मी संगीता देवी ने अपने पति शिवराम वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. देर रात संगीता की बेटी को बेहतर इलाज के लिए ब्रह्मपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
– 26 वर्षों से ससुराल में रह रहा है पत्नी व बेटी पर तेजाब से हमला करने का आरोपित
शिवराम वर्मा सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया का रहनेवाला है. उसकी शादी 26 वर्ष पूर्व जूरन छपरा के डेरा गांव रोड नंबर-4 निवासी संगीता देवी से हुई थी. शादी के बाद से वह ससुराल में ही रह कर आभूषण कारीगर का काम कर रहा था. शिवराम शराब के नशे में अक्सर पत्नी व बेटी के साथ मारपीट करता था. विरोध करने पर तेजाब से जला देने की धमकी देता था.
– ब्रेथ एनलाइजर जांच के दौरान हंगामा
शिवराम का पुलिस ने थाने पर ब्रेथ एनलाइजर से जांच करना चाहा, तो वह हंगामा करने लगा. वह जवानों के साथ गाली-गलौज पर उतर आया. काफी प्रयास के बाद भी वह ब्रेथ एनलाइजर से जांच नहीं करायी, तो मेडिकल कराने के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद शिवराम को शराब के नशे में बताया.
सुबह सास से हुई थी बहस
जख्मी संगीता देवी ने बताया कि उसका पति हमेशा शराब के नशे में हंगामा करता रहता है. इसके कारण रविवार की सुबह उसकी मां ने पति को फटकार लगायी थी. उसने कहा था कि उनका कमरा खाली कर दूसरे जगह कमरा ले ले. सुबह आठ बजे वह घर से निकला. रात आठ बजे वह नशे की हालत में लौटा. घर में प्रवेश करते ही उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. शोर करने से मना करने पर घर में रखे आभूषण साफ करनेवाले तेजाब का बोतल उसके ऊपर फेंक दिया.
मां को बचाने में बेटी हुई जख्मी. मां के साथ गाली-गलौज करते देख बेटी वहां पहुंची. जैसे ही शिवराम ने तेजाब की बोतल संगीता के ऊपर फेंकी, तो उसकी बेटी आगे आ गयी. तेजाब से उसका दोनों पैर बुरी तरह से झुलस गया. वहीं, संगीता का हाथ जल गया. साथ ही शिवराम भी आंशिक रूप से इसकी चपेट में आ गया.
शराब के नशे में पत्नी व बेटी पर तेजाब से हमला करने के आरोपित आभूषण कारीगर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे थाने पर पूछताछ की जा रही है. दोनों घायलों का इलाज कराया जा रहा है.
आशीष आनंद, नगर डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें