सुबह सात से शाम पांच बजे तक पुलिस क्लब में होगा मतदान
शनिवार सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक हुआ नामांकन
किसी भी उम्मीदवार ने वापस नहीं लिया नाम
दिसंबर तक सभी वार्डों में लागू करें कचरा प्रबंधन
अधिकारियों की टीम ने पिट का किया निरीक्षण, देश के 50 स्वच्छ शहरों में शामिल होने का लक्ष्य
मुजफ्फरपुर : दिसंबर माह तक सभी 49 वार्डों में ठोस कचरा प्रबंधन को लागू किया जाये. अभी यह काम केवल 12 वार्डों में चल रहा है, इसे और तेजी से किया जाये. उक्त निर्देश नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने शनिवार को स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर हुई बैठक में दिया.
बैठक में बताया कि शहर में गीले कचरे से जो खाद बनाया गया है, उसे जांच के लिए पटना भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद इसका प्रचार-प्रसार कर बेचा जायेगा. जनवरी माह में होनेवाले स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 प्रतियोगिता की तैयारी अभी से करने को कहा गया, ताकि यहां की रैंकिंग सुधरे.
इधर, पटना से आये टीम ने शहर में बने पिट का निरीक्षण किया. टीम में नगर विकास व आवास विभाग के निदेशक अरविंद कुमार गुप्ता, ठोस कचरा प्रबंधन के नोडल पदाधिकारी डॉ निखिल, स्वच्छ भारत मिशन की नोडल पदाधिकारी इंदू कुमारी व पटना नगर निगम के प्रतिनिधि अमर आनंद शामिल थे. मौके पर सीएसइ की स्वाति सांब्याल, आइटीसी के मो अशरफ, सिटी मैनेजर रविशचंद्र वर्मा मौजूद थे.
नगर आयुक्त पर लगे आरोप पर सुनवाई 16 को : डिप्टी मेयर द्वारा नगर आयुक्त पर भ्रष्टाचार के आरोप पर सुनवाई 16 नवंबर होगी. इसको लेकर डीडीसी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर उपस्थित होने को कहा है. वहीं निकटतम प्रत्याशी संघ के
अध्यक्ष सुधीर ठाकुर द्वारा लगाये गये आरोप की सुनवाई डीडीसी नौ नवंबर को करेंगी.