Advertisement
छात्रा अपहरण के आरोपित शिक्षक दंपती गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : गायघाट के एक विद्यालय की छात्रा के अपहरण मामले में आरोपित शिक्षक दंपती अब्दुल कादिर और नाैसावा प्रवीण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शिक्षक दंपती गायघाट के मकरंदपुर के रहनेवाले हैं. पूछताछ के बाद पुलिस दोनों आरोपित को कोर्ट में पेश किया. न्यायालय के आदेश पर दोनों को न्यायिक हिरासत […]
मुजफ्फरपुर : गायघाट के एक विद्यालय की छात्रा के अपहरण मामले में आरोपित शिक्षक दंपती अब्दुल कादिर और नाैसावा प्रवीण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शिक्षक दंपती गायघाट के मकरंदपुर के रहनेवाले हैं. पूछताछ के बाद पुलिस दोनों आरोपित को कोर्ट में पेश किया. न्यायालय के आदेश पर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
न्यायालय परिसर से गायब हुई थी छात्रा : अपहृत छात्रा गायघाट के एक विद्यालय में पढ़ती थी. तीन वर्ष पूर्व उक्त विद्यालय के शिक्षक अब्दुल हादिक उर्फ अब्दुल कादिर पर छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. छानबीन के दौरान पुलिस मामले को असत्य बताते हुए केस फाइनल कर दिया था. लेकिन सुनवाई के बाद न्यायालय ने इस मामले में संज्ञान ले लिया और छात्रा का बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया था. इसी को लेकर विगत 25 अगस्त को छात्रा अपने परिजनों के साथ न्यायालय अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थी. कुछ ही देर बाद सुबह करीब 11.30 में वह न्यायालय परिसर से ही अचानक गायब हो गयी.
डीएसपी ने की पूछताछ
छात्रा अपहरण मामले में गिरफ्तार आरोपित नौशावा प्रवीण और हादिक के घटना के दिन शहर में मौजूद होने का खुलासा भी वैज्ञानिक जांच से हो गया है. घटना के दिन उनके मोबाइल टावर का लोकेशन घटनास्थल के आसपास होने की भी पुष्टि हो गयी. इसके बाद वरीय अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी का आदेश दिया था. गिरफ्तार दोनों आरोपितों से नगर डीएसपी आशीष आनंद ने भी पूछताछ की. इसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
शिक्षक व उसकी पत्नी पर लगा था अपहरण का आरोप
न्यायालय परिसर से छात्रा के अचानक गायब हो जाने पर उसके परिजन काफी परेशान हो गये. खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिली तो अगले ही दिन 26 दिसंबर को परिजनों ने नगर थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस को सूचना देने के बाद भी उसके परिजनों ने खोजबीन जारी रखा. इसी क्रम में लोगों ने उसे अब्दुल हादिक और उसकी पत्नी नौशावा प्रवीण के साथ जाते हुए देखे जाने की बात बतायी. इस बात की जानकारी देते हुए उसने नगर पुलिस को उक्त दोनों पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का आग्रह किया. लेकिन जब पुलिस ने टालमटोल करना शुरू कर दिया तो 19 सितंबर को न्यायालय में आवेदन देकर नालिसी दायर कर दी. नालिसी में अब्दुल हादिक और नौशावा प्रवीण पर बच्ची को बेचने के लिए अपहृत करने का आरोप लगाया गया था. सुनवाई के बाद कोर्ट नगर थानेदार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन का आदेश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement