विधायक बेबी कुमारी के आवास पर हुई बैठक, शामिल हुए एस्सेल के अधिकारी
Advertisement
मनमाना बिजली बिल वसूल रहा एस्सेल
विधायक बेबी कुमारी के आवास पर हुई बैठक, शामिल हुए एस्सेल के अधिकारी मुशहरी : विधायक बेबी कुमारी के आवास पर शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ एस्सेल के अधिकारियों की बैठक हुई.बैठक में पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया कि बिजली बिल में काफी गड़बड़ी है. एस्सेल मनमाना बिजली […]
मुशहरी : विधायक बेबी कुमारी के आवास पर शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ एस्सेल के अधिकारियों की बैठक हुई.बैठक में पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया कि बिजली बिल में काफी गड़बड़ी है. एस्सेल मनमाना बिजली बिल वसूल रहा है. इससे उपभोक्ता परेशान हैं. मणिका विशुनपुर चांद पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ विजय सिंह ने कहा कि उनकी पंचायत के मणिका, मोमिनपुर व मांझी टोला में तीन सालों से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. लेकिन अभी तक ठीक नहीं किया गया. विधायक ने कहा कि बाढ़ के कारण जर्जर पोल व तार को शीघ्र बदला जाये.
शहबाजपुर के कृष्णा शाही ने कहा कि 20 उपभोक्ता दो वर्ष से कनेक्शन के लिये दौड़ रहे हैं, लेकिन विभागीय स्वीकृति के बावजूद कनेक्शन नहीं मिला. आथर के पंकज ठाकुर ने कहा कि 500 घरों के लोग बिजली से वंचित है.
एस्सेल के बिजनेस हेड विजय अग्रवाल ने लोगों से कहा कि जले हुए ट्रांसफाॅर्मरों को दस दिन के अंदर बदल दिया जायेगा. साथ ही जर्जर पोल-तार को भी एक हफ्ते में बदल दिया जायेगा.मौके पर औराई विधायक सुरेंद्र कुमार,एस्सेल के कमर्शियल हेड दीपक विष्ट, रितेश निगम, पीआरओ राजेश कुमार
चौधरी, विजय शुक्ला, वाई त्रिपाठी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, मनोज कुमार, सुनील चौधरी, राजेश रौशन, नवनीत सिंह, पंकज ठाकुर, रंजीत अकेला, बसंतलाल सहनी, रमेश वर्मा, नागेश्वर चौधरी, दशरथ साह, रवींद्र कुमार, संजीव कुमार आदि शामिल थे.
पुलिस एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रविंद्र व देवेश आमने-सामने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement