मुजफ्फरपुर : त्योहारों के मौके पर शहरवासी भीषण जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. वही गाड़ी साइड करने को लेकर दुकानदार व राहगीरों में गाली-गलौज व मारपीट की घटनाएं भी हो रही है. सिकंदरपुर में दुकानदार व ठेला चालक के बीच गाड़ी साइड करने को लेकर विवाद में मारपीट हुई. दुकानदार सुमन कुमार ने जोगिया मठ के 20 लोगों पर दुकान में घुस मारपीट करते हुए गल्ले से दो लाख नकदी, चेन व कलाई घड़ी छीन लेने का आरोप लगाया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
Advertisement
गाड़ी साइड करने को लेकर मारपीट दुकान से दो लाख की लूट का आरोप
मुजफ्फरपुर : त्योहारों के मौके पर शहरवासी भीषण जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. वही गाड़ी साइड करने को लेकर दुकानदार व राहगीरों में गाली-गलौज व मारपीट की घटनाएं भी हो रही है. सिकंदरपुर में दुकानदार व ठेला चालक के बीच गाड़ी साइड करने को लेकर विवाद में मारपीट हुई. दुकानदार सुमन कुमार ने […]
प्राथमिकी में कहा है कि शुक्रवार की शाम करीब बजे वे अपने दुकान पर थे. रास्ते में काफी जाम लगा था. जाम में एक ठेला भी फंसा था. धीरे-धीरे ठेला उनके दुकान के बगल में पहुंचा. ठेला चालक उन्हें दुकान से सटा कर लगी गाड़ी को साइड करने को कहा और गाली-गलौज करने लगा.जब गाली-गलौज का विरोध किया तो वह चला गया.
लेकिन कुछ ही देर बाद जोगिया मठ के रोहित कुमार,किशन कुमार,ऋषभ व संतोष नाम के युवकों के साथ 15 से 20 युवक उसके दुकान पर पहुंच गये. उनके साथ मारपीट करते हुए अंदर घुस गल्ले से बिक्री का दो लाख रुपया निकाल लिया. विरोध करने पर उनके भाई के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए गले से चेन व कलाई घड़ी छीन ली. स्थानीय दुकानदारों के पहुंचने पर सभी फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement