दरअसल, श्रमिक एक्सप्रेस के पार्सल कोच में सूरत की नवजीवन इंटरप्राइजेज लीज वेंडर के नाम से कपड़ा का 81 बंडल बुक था. ट्रेन जब जंक्शन पहुंची, तब उक्त एजेंसी का कोई भी कर्मचारी जंक्शन पर मौजूद नहीं था. पार्सल विभाग काफी देर तक दावेदारों की खोजबीन की, लेकिन जब कोई मौके पर मौजूद नहीं हुआ. इसके बाद स्टेशन अधीक्षक के मेमो पर आरपीएफ की सुरक्षा में पार्सल के कर्मियों ने समान को उतारा. फिलहाल 81 बंडल को जब्त कर रखा गया है.
Advertisement
पार्सल सामान का दावेदार गायब, दो घंटे तक खड़ी रही श्रमिक एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर : बलसाढ़ से मुजफ्फरपुर आनेवाली श्रमिक एक्सप्रेस के पार्सल कोच से लीज वेंडर का बुक माल को उतारने के लिए सोमवार को पार्सल व आरपीएफ के बीच जिच कायम हो गया. इस कारण करीब दो घंटे तक जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन खड़ी रही. इससे दोपहर में जंक्शन से होकर गुजरनेवाली कई […]
मुजफ्फरपुर : बलसाढ़ से मुजफ्फरपुर आनेवाली श्रमिक एक्सप्रेस के पार्सल कोच से लीज वेंडर का बुक माल को उतारने के लिए सोमवार को पार्सल व आरपीएफ के बीच जिच कायम हो गया. इस कारण करीब दो घंटे तक जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन खड़ी रही. इससे दोपहर में जंक्शन से होकर गुजरनेवाली कई पैसेंजर ट्रेनों को आउटर पर ही रोक कर रखना पड़ा.
दरअसल, श्रमिक एक्सप्रेस के पार्सल कोच में सूरत की नवजीवन इंटरप्राइजेज लीज वेंडर के नाम से कपड़ा का 81 बंडल बुक था. ट्रेन जब जंक्शन पहुंची, तब उक्त एजेंसी का कोई भी कर्मचारी जंक्शन पर मौजूद नहीं था. पार्सल विभाग काफी देर तक दावेदारों की खोजबीन की, लेकिन जब कोई मौके पर मौजूद नहीं हुआ. इसके बाद स्टेशन अधीक्षक के मेमो पर आरपीएफ की सुरक्षा में पार्सल के कर्मियों ने समान को उतारा. फिलहाल 81 बंडल को जब्त कर रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement