मुजफ्फरपुर : पटना के पारस अस्पताल के बाहर अपने पिता के जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे कुंदन की भगवान ने सुन ली. 19 घंटे बाद मंगलवार की दोपहर 11.30 बजे उसको पिता पानापुर ओपी प्रभारी डीएन झा से मिलने की इजाजत अस्पताल के चिकित्सकों ने दी. अपने पिता के मुंह से एक […]
मुजफ्फरपुर : पटना के पारस अस्पताल के बाहर अपने पिता के जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे कुंदन की भगवान ने सुन ली. 19 घंटे बाद मंगलवार की दोपहर 11.30 बजे उसको पिता पानापुर ओपी प्रभारी डीएन झा से मिलने की इजाजत अस्पताल के चिकित्सकों ने दी. अपने पिता के मुंह से एक शब्द सुनने के लिए बेचैनी से इंतजार कर रहे इकलौते पुत्र कुंदन उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब देखते ही पिता ने उसे पहचान लिया. उसकी आंखों से खुशी के आंसू झलक आये.
आगे बढ़ कर पूछा… पापा कैसे हैं. आवाज सुनते ही ध्रुव नारायण झा की आंख खुली. देखा और मुंह से पहला शब्द निकला… कौन, बउआ मिट्ठू… तुम आ गये. चिंता नहीं करो…हम ठीक हैं. कुंदन को घर में लोग प्यार से मिट्ठू बुलाते हैं. उन्होंने बाथरूम में पानी देखने के लिए कहा. वहां पानी उपलब्ध होने की बात बताने के बाद वे बाथरूम चले गये. लौटने के बाद मां के साथ ही परिवार के अन्य लोगों का हालचाल लिया. इसके बाद चिकित्सकों ने कुंदन को वहां से जाने को कहा.
शाम 6.30 बजे उसे एक बार फिर मौका मिला. इस बार कुंदन की आवाज पर डीएन झा ने एक ही आंख खोल उसकी ओर देखा. इशारे से ठीक होने का संकेत दिया और फिर आंखें बंद कर लीं. इस बार उनसे ज्यादा बात नहीं हो सकी. चिकित्सकों ने भी ज्यादा बात नहीं करने की राय दी थी.
आशा की पति से नहीं को सकी मुलाकात : ओपी प्रभारी डीएन झा की पत्नी आशा झा मंगलवार को उनसे मुलाकात नहीं कर पायीं. दिल्ली में अपने बीमार दामाद व बेटी से मिलने गयी आशा झा मंगलवार को अपराह्न तीन बजे सप्तक्रांति ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंचीं. यहां से आशा झा शाम 6.30 बजे पटना नहीं पहुंच सकीं. अस्पताल नियमों के अनुसार अब बुधवार को ही उनकी मुलाकात हो पायेगी. पारस अस्पताल में प्रतिदिन सुबह 11.30 से 12.30 और शाम 5.30 से 6.30 के बीच ही मुलाकात का प्रावधान है.
मीनापुर इंस्पेक्टर ने सहायता को भेजे 34 हजार रुपये : कुंदन ने बताया कि सोमवार की दोपहर 2.15 बजे पारस अस्पताल में भर्ती कराने के समय उसने 40 हजार रुपये जमा कराये थे. फिर मंगलवार की शाम 4.30 बजे उसने 20 हजार रुपये जमा करा दिये हैं. शाम में पानापुर ओपी के जमादार झा पिताजी को देखने आये थे. उन्होंने उसे 34 हजार रुपये दिये. मीनापुर इंस्पेक्टर ने यह राशि भेजी थी. देर शाम अपर आरक्षी अधीक्षक राजीव कुमार भी डीएन झा से मिलने पहुंचे थे.
पश्चिमी डीएसपी की हालत में भी हो रहा सुधार : पारस अस्पताल में ही इलाजरत पश्चिमी डीएसपी कृष्ण मुरारी के सेहत में भी तेजी से सुधार हो रहा है. उन्होंने मंगलवार को कुछ देर अपने बेड पर बैठ लोगों से बातचीत भी की. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सबकुछ ठीक रहा तो बुधवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.