बिजली की शिकायत करने के लिए जब एस्सेल के अधिकारी को फोन करते हैं तो कोई उठाता तक नहीं है. बिल के लिए समय से मैसेज और फोन जरूर आ जाता है. प्रदर्शन में शामिल जितेंद्र, मुन्ना, अमित, विकास आदि ने बताया कि 20 दिनों से ब्रह्मपुरा, दाउदपुर व आसपास के इलाकों में भीषण बिजली संकट है. 24 घंटे में मुश्किल से आठ से दस घंटे बिजली मिलती है.
Advertisement
इधर, बिजली के लिए फूटा गुस्सा, सड़क जाम
मुजफ्फरपुर: पिछले कई दिनों से बिजली समस्या से जूझ रहे लोगों ने सोमवार की सुबह लक्ष्मी चौक जाम कर दिया. लक्ष्मी चौक से बैरिया, ब्रह्मपुरा, सिकंदरपुर मरीन ड्राइव रोड में जाम लग गया. करीब एक घंटे बाद दस बजे जाम खत्म हुआ. लोगों का गुस्सा इसलिए था कि तीन दिनों से बिजली-पानी के संकट से […]
मुजफ्फरपुर: पिछले कई दिनों से बिजली समस्या से जूझ रहे लोगों ने सोमवार की सुबह लक्ष्मी चौक जाम कर दिया. लक्ष्मी चौक से बैरिया, ब्रह्मपुरा, सिकंदरपुर मरीन ड्राइव रोड में जाम लग गया. करीब एक घंटे बाद दस बजे जाम खत्म हुआ. लोगों का गुस्सा इसलिए था कि तीन दिनों से बिजली-पानी के संकट से जूझ रहे हैं.
फरक्का में गड़बड़ी से आवंटन में कटौती
मुजफ्फरपुर. फरक्का में आयी तकनीकी गड़बड़ी के कारण सोमवार को जिले के बिजली आवंटन में कटौती की गयी. ग्रिड सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, करीब तीनों तक बिजली भिखनपुरा व एसकेएमसीएच ग्रिड को 50-50 मेगावाट आवंटन किया गया. शाम करीब छह बजे आवंटन बढ़ा दिया गया. इस कारण अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक पूरे जिले में बिजली संकट की स्थिति बनी थी.
ग्रिड के पावर ट्रांसफॉर्मर का मेंटेनेंस जारी : मुजफ्फरपुर. रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड में 50 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर (पीटी) के मेंटेनेंस का काम सोमवार को भी जारी रहा. पीटी में गैस किट लगाने का काम देर रात तक चलता रहा. वहीं बाहर से पीटी में डालने के लिए तेल की खेप पहुंच गयी.
कंपनीबाग पंप का जला ट्रांसफॉर्मर, जलापूर्ति ठप : मुजफ्फरपुर. हाल ही में लंबी अवधि के बाद चालू हुआ कंपनीबाग जलापूर्ति पंप फिर ठप हो गया है. चार दिनों से पंप का ट्रांसफॉर्मर जला है, लेकिन इसे ठीक करने की पहल नगर निगम की ओर से अबतक नहीं की गयी है. इससे कंपनीबाग पंप से जुड़े इलाके में हाहाकार मचा है. सबसे ज्यादा परेशानी बैंक रोड व आसपास रहनेवाले लोगों को है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement