Advertisement
राहत सूची से गांव का नाम हटाने पर हंगामा
मुजफ्फरपुर: बाढ़ राहत में गांव का नाम हटाने की अफवाह पर मुस्तफापुर पंचायत के मुखिया पति व ससुर को बंधक बना लिया गया. मुखिया के ससुर ने चतुराई दिखाते हुए लोगों को फोरलेन जाम करने की बात कह अपना पल्ला झाड़ लिया. इसके बाद कुछ लोगों ने पंचायत के बगाही गांव निवासी रामबाबू राय पर […]
मुजफ्फरपुर: बाढ़ राहत में गांव का नाम हटाने की अफवाह पर मुस्तफापुर पंचायत के मुखिया पति व ससुर को बंधक बना लिया गया. मुखिया के ससुर ने चतुराई दिखाते हुए लोगों को फोरलेन जाम करने की बात कह अपना पल्ला झाड़ लिया. इसके बाद कुछ लोगों ने पंचायत के बगाही गांव निवासी रामबाबू राय पर गांव का नाम हटाने का आरोप लगाया.
मौके पर जुटे गांव के लोगों ने रामबाबू को मारपीट करने के लिए खदेड़ने लगे. रामबाबू जान बचाकर बगल के प्रभात कुमार के घर में घुस गया. इसकी सूचना मिलने पर बगाही गांव के लोग उसे छुड़ाने के लिए मौके पर लाठी-डंडा व हथियार से लैस होकर पहुंच गये. मीनापुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन क्षेत्राधिकार से बाहर होने की बात कह कर लौट गयी. करीब 11 बजे गांव के बुद्धिजीवियों के सहयोग से ग्रामीणों ने रामबाबू को मुक्त कराया गया. मुस्तफापुर पंचायत के दो गांवों को बाढ़ राहत मिली है. मुस्तफापुर गांव के लोगों को भी बाढ़ राहत मिलनी थी. कुछ लोगों ने निरीक्षण में आये अधिकारी को सूखा क्षेत्र बता दिया. बुधवार की सुबह जानकारी होने पर गांव के लोगों ने मुखिया पति को बंधक बना लिया.
चार घंटे तक आमने-सामने डटे रहे ग्रामीण : बगाही के युवक को छुड़ाने के लिए सुबह सात बजे से 11 बजे तक मुस्तफापुर व बगाही के ग्रामीण एक-दूसरे के आमने-सामने डटे रहे. इस बीच तमंचा, लाठी-डंडा व फरसा लहराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement