29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मझौलिया में 36 घंटे से बिजली के लिए हाहाकार

मुजफ्फरपुर : शहर के मझौलिया में पिछले 36 घंटों से बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लोगों ने बताया कि गुरुवार की शाम को अचानक वोल्टेज गायब हुआ और उसके बाद बिजली चली गयी. घरों का इनवर्टर फेल हो चुका था और पानी भी खत्म था. गुरुवार की रात व शुक्रवार को दिन में […]

मुजफ्फरपुर : शहर के मझौलिया में पिछले 36 घंटों से बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लोगों ने बताया कि गुरुवार की शाम को अचानक वोल्टेज गायब हुआ और उसके बाद बिजली चली गयी. घरों का इनवर्टर फेल हो चुका था और पानी भी खत्म था. गुरुवार की रात व शुक्रवार को दिन में भी लोगों ने कई बार एस्सेल में शिकायत की, लेकिन जले ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदला गया.

लोगों का कहना है कि माड़ीपुर ऑफिस से मुश्किल डेढ़ किमी की दूरी पर मोहल्ले का ट्रांसफॉर्मर जला हुआ था, लेकिन इसे बदलने में 36 घंटे लग गये है. लोगों के घरों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था. शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक लोगों को भारी परेशानी हुई, पूरी दिनचर्या खराब हो गयी. इसके बाद देर शाम को एस्सेल की टीम ने वहां जले हुए ट्रांसफॉर्मर को हटाकर चार्ज ट्रांसफॉर्मर लगाया, जिससे देर रात तक बिजली चालू करने की बात कही गयी. एस्सेल के सीटीओ विजय अग्रवाल ने बताया कि वहां चार्ज ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है,
देर रात तक बिजली चालू हो जायेगी. बारिश के कारण काम में थोड़ा विलंब हुआ. वहीं शुक्रवार को सुबह से शाम तक बिजली ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई थी. सबसे अधिक ट्रिपिंग एसकेएमसीएच, चंदवारा, कटरा, कांटी, डेयरी व मड़वन फीडर में हो रही थी.
तीन लोगों ने वोल्टेज, तार पोल की शिकायत की. उक्त जानकारी पीआरओ राजेश चौधरी ने दी. मौके पर उत्कर्ष सिन्हा, संतोष मल्होत्रा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें