19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में फैल रहा चिकनगुनिया

मुजफ्फरपुर: डेंगू के बाद अब शहर में चिकनगुनिया का प्रकोप शुरू हो गया है. बुधवार को एक मरीज में बीमारी की पुष्टि हुई है. एसकेएमसीएच के समीप उमानगर गांव के 40 वर्षीय राजकिशोर शर्मा ने पटना के आरएमआरआई में जांच करायी, तो चिकनगुनिया पाया गया. इससे पहले एसकेएमसीएच की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई […]

मुजफ्फरपुर: डेंगू के बाद अब शहर में चिकनगुनिया का प्रकोप शुरू हो गया है. बुधवार को एक मरीज में बीमारी की पुष्टि हुई है. एसकेएमसीएच के समीप उमानगर गांव के 40 वर्षीय राजकिशोर शर्मा ने पटना के आरएमआरआई में जांच करायी, तो चिकनगुनिया पाया गया. इससे पहले एसकेएमसीएच की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी.

दोनों बीमारी के वायरस में अधिक अंतर नहीं होने के कारण शहर में यह बीमारी फैल रही है. जिले में अबतक डेंगू के चार मरीज मिलने से वायरस फैलने की आशंका ज्यादा है. डॉक्टरों की मानें, तो चिकनगुनिया एडिज इजप्टि व डेंगू एडिज मच्छर काटने से होता है. दोनों बीमारियों से बचने के लिए जलजमाव को दूर करना बहुत जरूरी है.

विडंबना यह है कि दोनों बीमारियों के लिए सदर अस्पताल में जांच की सुविधा नहीं है. यहां आनेवाले मरीजों को एसकेएमसीएच रेफर किया जाता है. डेंगू व चिकनगुनिया में लक्षण समान होते हैं. दोनों बीमारियों में तेज सिरदर्द, बुखार व जोड़ों का दर्द होता है. डेंगू में उल्टी, तो चिकगुनिया में बदन पर दाने हो सकते हैं. जांच के आधार पर ही डॉक्टर बीमारियों का इलाज करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें