Advertisement
अपराधी की हत्या में तीन अलग-अलग प्राथमिकी
सरैया: सोमवार को एक अपराधी की ग्रामीणों द्वारा पीट-पीट कर हत्या के मामले में सरैया पुलिस ने तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. पहले व दूसरे प्राथमिकी को थाने के दफादार राधा राय के बयान पर दर्ज किया गया है. वहीं तीसरी प्राथमिकी जैतपुर ओपी प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने दर्ज कराया है. पहली प्राथमिकी […]
सरैया: सोमवार को एक अपराधी की ग्रामीणों द्वारा पीट-पीट कर हत्या के मामले में सरैया पुलिस ने तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. पहले व दूसरे प्राथमिकी को थाने के दफादार राधा राय के बयान पर दर्ज किया गया है. वहीं तीसरी प्राथमिकी जैतपुर ओपी प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने दर्ज कराया है.
पहली प्राथमिकी में दफादार राधा राय ने कहा है कि छितरी से भागने के क्रम में अपराधी रामानुज शाही ने शिउरी ऐमा के नितेश को गोली मार दी. नितेश को गोली लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने उसे खदेड़ा. ग्रामीणों को अपने नजदीक आता देख रामानुज ग्रामीणों पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. चौर में लोगों ने पीछा कर उसे घेर कर उसे लाठी डंडे, ईट आदि से पीट-पीट कर मार डाला. दूसरी प्राथमिकी मृतक अपराधी रामानुज के पास से बरामद हथियार को लेकर की गयी है. इसमें दफादार राधा राय ने बताया है कि सूचना मिलने के बाद जब मैं वहां पहुंचा तो रामानुज के पास से एक देशी लोडेड पिस्टल, चार जिंदा गोली और एक लोडेड कट्टा बरामद किया गया.
तीसरी प्राथमिकी में जैतपुर ओपी प्रभारी नवीन कुमार सिंह दके फर्द बयान पर दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सोमवार की सुबह पारूथानाप्रभारी केसरीचंद द्वारा उन्हें सूचना मिली कि रामानुज शाही अपने एक साथी के साथ घर पर मौजूद है.
सूचना मिलते ही वह सैप व पुलिस जवानों के हरिहरपुर पहुंचे ,तभी पुलिस गाड़ी देख दोनों अपराधी दरवाजे पर लगी अपनी मैजिक गाड़ी में बैठ भागने लगे. भागने के क्रम में पोखरैरा चौक होते हुए छितरी चौक फिर जलालपुर गांव के चौड़ में गाड़ी छोड़ कर अपने साथी के साथ पैदल भागने लगे . भागने के क्रम में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया. जबकि रामानुज शाही को आत्मसमर्पण करने को कहने पर मुझ पर व सैप जवान पर फायरिंग करते हुए भाग निकला. गिरफ्तार अपराधी ने अपनी पहचान वैशाली जिले के पातेपुर थाना के शाहपुर बुजुर्ग निवासी कैलास साह के पुत्र रंजीत साह बताया. उसके पास से एक देशी लोडेड पिस्टल जिसमे चार गोली लोड था मिला. जिसके बाद अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं रामानुज का शव सोमवार की रात्रि पोस्टमार्टम आने के बाद अंतिम संस्कार कार दिया गया.रामानुज के आपराधिक प्रवृत्ति से ग्रामीण भी खफा थे.किसी भी बात पर हथियार का भय दिखाना आमबात थी. दो महिलाओं को गोली मारने के आरोप में पिता रिपुसूदन शाही जेल में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement