मुजफ्फरपुर : मड़वन फीडर से जुड़े शुंभकरपुर व पकड़ी पकोही में बिजली आपूर्ति ठप है. शनिवार सुबह करीब दस बजे गयी बिजली रविवार देर रात तक नहीं आयी थी. मड़वन पीएसएस से शुंभकरपुर की जाने वाले तार जर्जर होने के कारण जमीन पर लटक रहे थे. तार को ठीक करने के क्रम में दो पोल गिर गया. इसके बाद पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया.
करीब 36 घंटे से बिजली गुल रहने से लोग परेशान हैं. इधर, शहरी इलाके में भी फॉल्ट आने के कारण चंदवारा पीएसएस से जुड़े इलाकों में बिजली गुल रही. जेल रोड फीडर दो बार ब्रेकडाउन होने से बाबन बीघा, बीएमपी व खादी भंडार के आस पास के मुहल्ले में पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति नहीं हुई.