मुजफ्फरपुर : मॉनसून आते ही पारा पांच डिग्री नीचे गिर गया है. इससे तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आसमान में बादल व तापमान में गिरावट के कारण लोगों को उमस भरी गरमी से राहत मिली है. शनिवार को थम-थम कर कई बार बूंदाबांदी हुई. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा के ग्रामीण मौसम पूसा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि 26 जुलाई तक माॅनसून सक्रिय है.
मैदानी व तराई के जिलों में ज्यादातर स्थानों पर अच्छी वर्षा की संभावना बरकरार है. औसतन आठ से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पुरवा हवा चलने का अनुमान है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 85 से 95 प्रतिशत व दोपहर में 70 से 75 प्रतिशत रहने का अनुमान है.