22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर में छह दुकानों में चोरी, तीन में प्रयास, भड़का आक्रोश

मोतीपुर : कथैया थाना क्षेत्र के हरदी चौक स्थित आधा दर्जन दुकानों का ताला काट कर चोरों ने शनिवार की रात हजारों के सामान की चोरी कर ली. सुबह में पहुंची पुलिस को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. लोगों के तेवर देख, पुलिस ने श्वान दस्ता बुलाकर छानबीन की. हालांकि किसी प्रकार की सफलता नहीं […]

मोतीपुर : कथैया थाना क्षेत्र के हरदी चौक स्थित आधा दर्जन दुकानों का ताला काट कर चोरों ने शनिवार की रात हजारों के सामान की चोरी कर ली. सुबह में पहुंची पुलिस को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. लोगों के तेवर देख, पुलिस ने श्वान दस्ता बुलाकर छानबीन की. हालांकि किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली.

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात चोरों ने संजय कुमार की मोबाइल दुकान, वीरू उर्फ धीरेंद्र की पान दुकान, हरेंद्र राय की आलू दुकान, इंद्रदेव साहनी व अमीर दास की पान गुमटी व राकेश कुमार की किराना दुकान काे चोरों ने निशाना बनाया. संजय कुमार की दुकान से 25 हजार के मोबाइल व अन्य सामान, वीरू की दुकान से 5000 के सामान, हरेंद्र राय की दुकान से सात हजार नकदी, अमीर दास की दुकान से पांच हजार रुपये व सामान ले गए. राकेश की दुकान से 12 हजार का समान समेट लिया.

चोरों ने चौक से सटे हररपुर गांव के हदीस मियां के घर से जेवरात व एक हजार नकदी चुरा ली. वहीं जैल सहनी, मनोज चौधरी, सुखदेव चौधरी की दुकान का ताला काटने का प्रयास भी किया. सुबह में घटना का पता चलने पर पहुंची कथैया पुलिस को लोगों का कोपभाजन बनना पड़ा.

पुलिस पर लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप
मोतीपुर चोरी से आक्रोशित लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. इसके बाद स्वान दस्ते की मदद ली गयी. खोजी कुत्ता हरदी कल्याणी गांव के संतोष नट के घर के समीप तक जाकर रुक गया. थानाध्यक्ष प्रामोद कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही चोरों का पता चल जायेगा. फिलहाल चौकसी के लिए चौकीदारों की संख्या बढ़ा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें