14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति को बंधक बना महिला से गैंगरेप, आरोपितों के भय से पीड़िता पति के साथ घर छोड़कर फरार

मुजफ्फरपुर ( देवरिया कोठी) :बिहारकेमुजफ्फरपुरके देवरिया कोठी में पूजा करने टेंपो से जा रही एक महिला के साथ पति के सामने ही सामूहिक दुष्कर्म की घटना की अंजाम दिया गया. घटना 24 जून की शाम की है. पीड़िता ने आरोपितों के भय से थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने की बात कह कोर्ट में मामला […]

मुजफ्फरपुर ( देवरिया कोठी) :बिहारकेमुजफ्फरपुरके देवरिया कोठी में पूजा करने टेंपो से जा रही एक महिला के साथ पति के सामने ही सामूहिक दुष्कर्म की घटना की अंजाम दिया गया. घटना 24 जून की शाम की है. पीड़िता ने आरोपितों के भय से थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने की बात कह कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. इसमें टेंपो चालक सहित चांदपुरा निवासी पंकज मिश्रा, सरैया बजार के संजय मिश्रा, टुन्नी मियां, शंभु सिंह को आरोपित किया है. इस घटना से गांव में तनाव की स्थिति है. पीड़िता व उसके पति आरोपितों के भय से घर छोड़ फरार हैं.

एसडीजेएम पश्चिमी कोर्ट में सात जुलाई को दर्ज नालिसी में 23 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 24 जून को पूर्वी चंपारण के केसरिया मंदिर में पूजा करने के लिए सरैया बजार निवासी वकील भगत का टेंपो भाड़ा किया. वकील भगत सुबह की जगह शाम तीन बजे पहुंचा. टेंपो पर वह पति के साथ सवार हो गयी. रास्ते में हॉस्पिटल चौक पर पंकज मिश्रा, संजय मिश्रा, टुन्नी मियां व शंभु सिंह ने टेंपो रोका और सवार हो गये. पूछने पर कहा कि साहेबगंज बाजार में कुछ काम है.

जब टेंपो साहेबगंज पेट्राेल पंप पहुंची, तो वे सभी और चालक उतर उन्हें टेंपो में छोड़ बजार में खाने पीने लगे. देर से लौटे और केसरिया जाने से मना कर दिया. इसके चालक गाड़ी लेकर लौटने लगा. रजवाड़ा चौक पर फिर से टेंपो रोकी, सभी ने नाश्ता किया. इसके बाद टेंपो चली. चांदपुरा गांव पहुंचने तक सात बज गये थे. इसके बाद चालक ने चौर वाले रास्ते में गाड़ी बढ़ा दी. वहां पति को बांध दिया और दुष्कर्म किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें