मुजफ्फरपुर : डॉक्टर्स डे पर शनिवार को आमगोला प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर रानी दीदी ने कहा कि डॉक्टर भगवान के रूप होते हैं. जैसे ईश्वर दुखहर्ता होते हैं, वैसे ही डॉक्टर भी पीड़ा हरते हैं. समाज का कर्तव्य है कि चिकित्सकों के प्रति आभार प्रकट करें. पद्मा बहन ने सभी डॉक्टरों का तिलक लगाकर स्वागत किया. इस मौके पर डॉ वीरेंद्र किशोर ने कहा कि डॉक्टर अपने परिवार में समय नहीं देकर मरीजो की सेवा को प्राथमिकता देते हैं.
हमको भगवान भी नहीं बनाये व चूक के लिए शैतान भी नहीं बताये. डॉ जीके ठाकुर ने कहा कि हमें संवेदनशील होकर मानव की सेवा करनी चाहिए. संचालन डॉ फणीशचंद्र व धन्यवाद ज्ञापन डॉ केसी साहा ने किया. इस मौके पर डॉ बीबी ठाकुर, डॉ बीएल सिंघानिया, डॉ ब्रजमोहन, डॉ जलेश्वर प्रसाद, डॉ एनके पी सिंह, डॉ एचएन भारद्वाज, डॉ शोभना चंद्रा, डॉ एसपी श्रीवास्तव, डॉ विजया भारद्वाज सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे.