22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवि चंदवारा में बच्चे खा रहे काली दाल

मुजफ्फरपुर: मध्य विद्यालय चंदवारा उर्दू व हिंदी में एक चापाकल खराब है. यहां के पानी से बनी दाल का रंग लगातार काला हो रहा है. बच्चे काली दाल व इसी पानी से बना खाना खा रहे हैं. शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने इस चापाकल के पानी से खाना बनाने व पीने पर रोक लगा […]

मुजफ्फरपुर: मध्य विद्यालय चंदवारा उर्दू व हिंदी में एक चापाकल खराब है. यहां के पानी से बनी दाल का रंग लगातार काला हो रहा है. बच्चे काली दाल व इसी पानी से बना खाना खा रहे हैं.

शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने इस चापाकल के पानी से खाना बनाने व पीने पर रोक लगा दी है. पानी खराब होने के कारण डीइओ ने यहां के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण किया है. उनसे बच्चों की सेहत का ख्याल रख पानी उपयोग करने को कहा है. यहां एक और शौचालय व चापाकल लगाने का निर्देश दिया गया है.

सोमवार को डीइओ ने शहर के आठ स्कूलों का निरीक्षण किया. उनकी स्थिति देखने के बाद स्पष्टीकरण किया है. दो दिनों में इन्हें जवाब देना है. तिरहुत एकेडमी हाइ स्कूल में प्रायोगिक परीक्षा चल रही थी. यहां सारे चीज अस्तव्यस्त थे. आदर्श मवि सरैयागंज, हरिनारायण मवि सरैयागंज में शौचालय की साफ सफाई का निर्देश दिया. मवि कल्याणी में छात्रों की संख्या कम थी. मवि शिल्प कला व मुसहर प्राथमिक विद्यालय बनारस बैंक चौक में परीक्षा चल रही थी. छात्र कम थे. दो कमरे में मध्य विद्यालय चल रहा है. पंजी के आधार पर चार कमरे के निर्माण का निर्देश दिया है. डीइओ ने बताया, शहर के स्कूलों की हालत खराब है. डीपीओ व शहरी क्षेत्र के बीइओ को स्कूलों के सुधार का निर्देश दिया गया है. दाल काला होने के संबंध में जल विशेषज्ञ ई पीके सिन्हा ने बताया कि यह जांच का विषय है. पानी खराब है या दाल जांच के बाद पता चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें