Advertisement
कुढ़नी में जदयू नेता के भाई की शादी में मारपीट, रोड़ेबाजी
कुढ़नी : जदयू के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अबोध के चचेरे भाई की शादी में भोजपुरी गाना नहीं बजाने को लेकर जम कर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई. ग्रामीणों के हमले में एक दर्जन से ज्यादा बराती जख्मी हो गये. इस दौरान पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा बाल-बाल बच गये.वहीं कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. […]
कुढ़नी : जदयू के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अबोध के चचेरे भाई की शादी में भोजपुरी गाना नहीं बजाने को लेकर जम कर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई. ग्रामीणों के हमले में एक दर्जन से ज्यादा बराती जख्मी हो गये. इस दौरान पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा बाल-बाल बच गये.वहीं कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. गंभीर रूप से जख्मी वीरेंद्र साह को इलाज के लिए हाजीपुर में भरती कराया गया है. बरात पक्ष से पहुंचे पूर्व मंत्री ने भाजपा विधायक केदार गुप्ता पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि जान पर खतरे को देख पुलिस को सूचना दी गयी. विधायक ने मेरी हत्या की साजिश रची थी. वह मुकदमा दर्ज करायेंगे. इधर, विधायक ने पूर्व मंत्री के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि वह लड़की पक्ष की ओर से गये थे. वह सत्ता पक्ष का दुरुपयोग कर रहे है. उनके इस रवैया पर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी से शिकायत दर्ज करायी जायेगी. वह विधानसभा में भी मामला उठायेंगे. उन्होंने प्रशासन से पूरे मामले की जांच कराने को कहा है.
बताया जाता है कि जवाडीह निवासी जदयू नेता की भाई की शादी जमीन कमतौल निवासी शंकर साह की पुत्री से तय हुई थी. सोमवार को बरात लगने के क्रम में ग्रामीणों ने बरातियों को भोजपुरी गाना बजाने से मना कर दिया. इसी बात पर दोनों पक्ष में जम कर मारपीट हो गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम तुर्की व फकुली ओपी पुलिस के साथ पहुंच गये. दाेनों पक्ष को समझा-बुझा कर शांत कराया. जदयू नेता का कहना था कि बरातियों पर हमले में उनलोगाें का दस लाख का गहना लूट लिया गया. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची थी. किसी भी पक्ष ने प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement