25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत ,दूसरा गंभीर

हादसा. कच्ची पक्की-पदमौल सड़क पर दो घंटे जाम पुरुषोत्तमपुर चौक के पास पिकअप की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि गंभीर स्थिति में एक युवक को निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. मनियारी : कच्ची पक्की-पदमौल मार्ग में पुरुषोत्तमपुर चौक के पास रविवार की शाम पिकअप की ठोकर से बाइक […]

हादसा. कच्ची पक्की-पदमौल सड़क पर दो घंटे जाम

पुरुषोत्तमपुर चौक के पास पिकअप की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि गंभीर स्थिति में एक युवक को निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.
मनियारी : कच्ची पक्की-पदमौल मार्ग में पुरुषोत्तमपुर चौक के पास रविवार की शाम पिकअप की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि गंभीर स्थिति में एक अन्य युवक को शहर के निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. मृतक की पहचान बड़ाकपुर निवासी शंकर राम के पुत्र कन्हैया कुमार (32) के रूप में की गयी. जख्मी उसी गांव के शत्रुघ्न साह का 22 वर्षीय पुत्र पुनीत कुमार है. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इससे दो घंटे से आवागमन बाधित है. बीडीओ, सीओ व मनियारी पुलिस घटनास्थल पर हैं.
बताया जाता है कि कन्हैया व पुनीत बाइक से शहर से शाम छह बजे घर लौट रहे थे.
पुरुषोत्तमपुर चौक के पास मोड़ पर जमहरूआ की ओर से आ रही पिकअप से बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. कन्हैया की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुनीत की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंचे लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया. बीडीओ, सीओ सहित जिला पार्षद अजीत कुमार, पंसस अजय चौधरी शांति व्यवस्था में लगे थे.
सड़क हादसों में पांच घायल: साहेबगंज. दरिया छपरा के पास एसएच-74 पर रविवार को बोलेरो के धक्के से बाइक सवार भगवानपुर निवासी मुन्ना ठाकुर घायल हो गया. घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. इधर खोडीपाकड़ में मैजिक वैन से बाइक में ठोकर लगने के कारण बाइक सवार देवरिया थाना क्षेत्र के मुजा बंगरा निवासी चंदन कुमार,नीरज कुमार व राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें चंदन व नीरज कुमार की गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने एसकेएमसीएच भेज दिया. चालक वैन लेकर फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें