8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मीनापुर की 24 पंचायतों की सूची में गड़बड़ी, जांच शुरू

मुजफ्फरपुर: मीनापुर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्राथमिकता सूची में भारी गड़बड़ी हुई है. डीएम धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर इसकी जांच शुरू हो चुकी है. जांच में 11 बीडीओ के अलावा डीआरडीए की सहायक परियोजना पदाधिकारी रेणु सिन्हा व महिला प्रसार पदाधिकारी माला शर्मा को लगाया गया है. इन सभी को पंचायतवार […]

मुजफ्फरपुर: मीनापुर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्राथमिकता सूची में भारी गड़बड़ी हुई है. डीएम धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर इसकी जांच शुरू हो चुकी है. जांच में 11 बीडीओ के अलावा डीआरडीए की सहायक परियोजना पदाधिकारी रेणु सिन्हा व महिला प्रसार पदाधिकारी माला शर्मा को लगाया गया है. इन सभी को पंचायतवार प्राथमिकता सूची की जांच करनी है.
जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट आनी भी शुरू हो गयी है. इसमें भी गड़बड़ी की पुष्टि हो रही है. मदारीपुर कर्ण पंचायत की प्राथमिकता सूची में कुल 96 लाेगों का नाम शामिल था. लेकिन जांच में सामने आया कि तीन लोग ही आवास योजना का लाभ लेने की अहर्ता रखते हैं. बाकी 93 लोगों में से कुछ ऐसे हैं, जिनके पास पक्का मकान, ट्रैक्टर या अपना बड़ा खटाल भी है. अन्य पंचायतों में भी इसी तरह की गड़बड़ी का खुलासा हो रहा है.
24 पंचायतों की सूची में गड़बड़ी
मीनापुर प्रखंड में कुल 25 पंचायत हैं. बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जो प्राथमिकता सूची चेक स्लिप के साथ उपलब्ध करायी थी. बाद में इसमें से 24 पंचायतों में योग्य लाभुकों नाम आवास सॉफ्ट पर प्राथमिकता सूची में जोड़ने व अयोग्य लाभुकों के नाम हटाने की खुद उन्होंने ही अनुशंसा की. दरअसल, पहले जो प्राथमिकता सूची तैयार की थी, उस पर वहां के ही ग्रामीणों ने सवाल उठाने शुरू कर दिये थे. शिकायतों की जांच करायी गयी, उसमें गड़बड़ी की पुष्टि हुई थी.
सकरा, मोतीपुर में भी गड़बड़ी
मीनापुर की तर्ज पर ही सकरा व मोतीपुर प्रखंड से भेजी गयी प्राथमिकता सूची में भी भारी गड़बड़ी की गयी है. डीआरडीए की सहायक परियोजना पदाधिकारी रेणु सिन्हा की जांच में इसकी पुष्टि हुई है. उन्होंने मोतीपुर के बांसघाट व पगहिया पंचायत की जांच की. मोतीपुर के बीडीओ ने बांसघाट पंचायत की प्राथमिकता सूची में 17 लाभुकों के नाम जोड़ने की अनुशंसा की थी. लेकिन, जब जांच की गयी तो पता चला कि उनमें से 11 के पास पहले से ही अपना पक्का मकान है. मामले में दोषी इंदिरा आवास कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो चुकी है. डीएम ने सभी जांच अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे मीनापुर की जांच पूरी करने के बाद इन दोनों प्रखंडों की प्राथमिकता सूची की जांच करेंगे.
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का मामला
जांच पदाधिकारी व पंचायत
अधिकारी मीनापुर के पंचायत सकरा के पंचायत मोतीपुर के पंचायत
बीडीओ बंदरा नंदना, गोरिगामा भरथीपुर, बेरुआडीह बरूराज पूर्वी, बरूराज पश्चिमी
बीडीअो बोचहां धरमपुर, हरकामनशाही रामपुर कृष्ण, रामपुर मणि कल्याणपुर हरौना, नरियार
बीडीओ गायघाट तुर्की पूर्वी, तुर्की पश्चिमी मड़वन उर्फ अजीजनगर पट्टीअश्वारी, ठिकहां
जगदीशपुर बघनगरी
बीडीओ सरैया पैगंबरपुर, चतुर्सी कटेसर, राजापाकड़ हरपुर, हरदी
बीडीओ कुढ़नी टेंगरारी, घोसौत मछही फतेहां, जहांगीरपुर
बीडीओ मड़वन हरशेर, पानापुर सकरा वाजिद हरनोही, कमालपुर बिथरौल
बीडीओ साहेबगंज जामिन मठिया, चांदपरना सिराजाबाद जहांगीरपुर, परसौनीनाथ
बीडीओ पारू मकसुदपुर, मानिकपुर विशुनपुर बघनगरी कोरियागावा
बीडीओ मुरौल पिपराहां असली रूपनपट्टी बरियारपुर उत्तरी, मोरसंडी
बीडीओ मुशहरी मदारीपुर कर्ण, कोइली चंदनपट्टी जटौलिया, रामपुर भेड़ियाही
बीडीओ कांटी मानिकपुर, अलीनेउरा बरियारपुर दक्षिणी
रेणु सिन्हा, सहायक मझौलिया बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी
परियोजना पदाधिकारी
माला शर्मा, महिला महदेइया ब्रह्मणपुर कर्मण, महिमा गोपीनाथपुर
प्रसार पदाधिकारी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel