18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमपी में किसानों को गोली मारने की घटना का विरोध

मुजफ्फरपुर : कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विद्यानदं सिंह ने एमपी में किसानों की हत्या की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि किसानों पर गोली चलवा कर एमपी सरकार ने शर्मनाक काम किया है. मोदी सरकार उद्योगपतियों के कर्जे माफ कर रही है, लेकिन किसानों पर गोली चलवा रही है. मोदी सरकार अविलंब किसानों का […]

मुजफ्फरपुर : कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विद्यानदं सिंह ने एमपी में किसानों की हत्या की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि किसानों पर गोली चलवा कर एमपी सरकार ने शर्मनाक काम किया है. मोदी सरकार उद्योगपतियों के कर्जे माफ कर रही है, लेकिन किसानों पर गोली चलवा रही है. मोदी सरकार अविलंब किसानों का कर्ज माफ करे व मृत किसानों के परिजनों को सरकारी नौकरी व 25 लाख बतौर मुआवजा प्रदान करे. ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस सरकार के किसान विरोधी कार्यों पर आंदोलन करेगी.

घटना की निंदा करने वालों में पूर्व विधायक दिग्विजय प्रताप सिंह, रामबाबू सिंह, अशोक कुमार झा, केदार सिंह पटेल, अजय राम, रमेश सिंह, खुर्शीद आलम, उमेश कुमार प्रमुख थे. युवा कांग्रेस ने कांटी व कपरपूरा में रेल रोक कर प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों पर गाेली चलवा कर किसानों की आवाज बंद कर रही है. युवा कांग्रेस इसके लिए आंदोलन चलायेगा.

राहुल की गिरफ्तारी की निंदा : कांग्रेस के आइटी सेल ने बैठक कर मंदसौर जाने के क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गिरफ्तारी की निंदा की. गोबरसही स्थित एक विवाह भवन में आयोजित बैठक में अध्यक्ष आलोक शर्मा ने एमपी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. इस मौके पर राशिद हुसैन, मनी कुमार मिश्रा, अजीत कुमार, मो अलाउद्दीन थे.

जुलूस निकाल फूंका केंद्रीय कृषि मंत्री का पुतला : ऑल इंडिया कृषक खेत मजदूर संगठन ने गुरुवार को कल्याणी चौक पर केंद्रीय कृषि मंत्री का पुतला फूंका. इससे पहले मोतीझील स्थित कार्यालय से जूलस निकाल कृषि मंत्री व मध्य प्रदेश सरकार की कड़ी आलोचना की. मध्य प्रदेश के सीएम से इस्तीफे की मांग की. जिला सचिव काशीनाथ सहनी ने कहा कि आजादी के बाद से ही देश में किसानों की उपेक्षा की जा रही है. इससे किसान आत्महत्या कर रहे हैं. इस मौके पर डॉ ज्ञानचंद प्रसाद साह, बैद्यनाथ पंडित, मो कलाम, अशोक झा, प्रेम कुमार राम, राजीव कुमार, जगदीश राम, अर्जुन कुमार आदि थे.

एनएसयूआइ ने जलाया एमपी के सीएम का पुतला: राहुल गांधी की गिरफ्तारी पर नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ने तिलक मैदान में एमपी के सीएम का पुतला दहन किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष विपिन ठाकुर, अमृत कुमार झा, मिथिलेश कुमार भारती, रोशन जायसवाल, सुधीर कुमार, आलेाक कुमार व प्रिंस कुमार थे.

किसानों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा : मध्य प्रदेश में मारे गये किसानों की आत्मा की शांति के लिए गुरुवार को नागरिक संघर्ष समिति की ओर से दामुचक स्थित मेहता भवन में प्रार्थना सभा की गयी. समिति अध्यक्ष घनश्याम महतो ने कहा कि भाजपा बेकसूर किसान की मौत पर खामोश है. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद को किसान का पुत्र कहते हैं और उनके राज्य में अन्न दाताओं पर जुल्म हो रहे हैं.

सभा में राम किशोर मेहता, साकेत कुमार, मदन कुमार, पवन राम, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, गगरू राम, विलास राम, सुशील चंद्र झा, शंभु ओझा, सपना कुमारी, कविता भारती आदि लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel