कॉलेज की प्राचार्य डॉ ममता रानी ने बताया कि इस साल फिर से एम कॉम की पढ़ाई के लिए प्रस्ताव बना कर भेजा गया है. उम्मीद है कि विवि इसे जल्द-से-जल्द पास कर देगा. इससे छात्राओं को एम कॉम के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी.
Advertisement
एमडीडीएम में होगी एमकॉम की पढ़ाई
मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम कॉलेज ने एमकॉम की पढ़ाई के लिए विवि में आवेदन दिया है. कॉलेज की इस पहल से यह उम्मीद जगी है कि नये सत्र से छात्राओं को बीकॉम के बाद अब एमकॉम की पढ़ाई का तोहफा मिल सकता है. हालांकि, कॉलेज ने पिछले साल ही इसके लिए आवेदन दिया था, लेकिन कुछ कमी […]
मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम कॉलेज ने एमकॉम की पढ़ाई के लिए विवि में आवेदन दिया है. कॉलेज की इस पहल से यह उम्मीद जगी है कि नये सत्र से छात्राओं को बीकॉम के बाद अब एमकॉम की पढ़ाई का तोहफा मिल सकता है. हालांकि, कॉलेज ने पिछले साल ही इसके लिए आवेदन दिया था, लेकिन कुछ कमी के कारण मामला आगे नहीं बढ़ सका था. इस बार एकेडमिक काउंसिल, सीनेट व सिंडिकेट की बैठक इसी माह में होनेवाली है. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार विश्वविद्यालय से कोर्स की मंजूरी मिल सकेगी.
कॉलेज की प्राचार्य डॉ ममता रानी ने बताया कि इस साल फिर से एम कॉम की पढ़ाई के लिए प्रस्ताव बना कर भेजा गया है. उम्मीद है कि विवि इसे जल्द-से-जल्द पास कर देगा. इससे छात्राओं को एम कॉम के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी.
बताया कि कॉलेज में भूगोल पीजी की पढ़ाई के लिए भी आवेदन दिया गया था, जो पास भी हो चुका है. उस कड़ी में विवि ने कॉलेज का निरीक्षण भी कर लिया है. लेकिन, अबतक कोर्स चलाने की मंजूरी नहीं मिली है. सीनेट की प्रोसिडिंग अप्रूव्ड नहीं होने के कारण कई काेर्स शुरू नहीं हो पा रहे हैं. सभी कोर्स सीनेट की पिछली बैठक में पास किये जा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement