29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएसकेबी में बीकॉम व पीजी के चार कोर्सों को नहीं मिली मंजूरी

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि बीकॉम व पीजी के चार कोर्स पर मुहर नहीं लगा रहा है. एमएसकेबी कॉलेज ने बीकॉम के साथ पीजी में होमसाइंस, हिंदी, ऊर्दू व भूगोल के लिए पिछले साल आवेदन दिया था. विवि ने अपने स्तर से कॉलेज की जांच करायी थी. जांच में सभी कोर्स के लिए कॉलेज में पर्याप्त […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि बीकॉम व पीजी के चार कोर्स पर मुहर नहीं लगा रहा है. एमएसकेबी कॉलेज ने बीकॉम के
साथ पीजी में होमसाइंस, हिंदी, ऊर्दू व भूगोल के लिए पिछले साल आवेदन दिया था. विवि ने अपने स्तर से कॉलेज की जांच करायी थी. जांच में सभी कोर्स के लिए कॉलेज में पर्याप्त संसाधन पाये गये थे.

कॉलेज की प्राचार्य डॉ निर्मला सिंह ने बताया कि कोर्स के संचालन के लिए कॉलेज ने सभी प्रक्रिया पिछले साल ही पूरी कर ली थी. विवि इसकी जांच भी करा चुका है. लेकिन अबतक कोर्स संचालन की अनुमति नहीं मिली है.
एमडीडीएम के बाद एमएसकेबी छात्राओं की दूसरी पसंद : शहर में एमडीडीएम कॉलेज के बाद छात्राओं की दूसरी पसंद एमएसकेबी कॉलेज है. एमडीडीएम में सीटों की संख्या सीमित होने के कारण अधिकतर छात्राओं का एडमिशन नहीं हो पाता है. इस वजह से छात्राएं इधर-उधर भटकती रहती हैं. ऐसे में एमएसकेबी कॉलेज में अगर बीकॉम की अनुमति मिल जाती, तो छात्राओं को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
पिछले सीनेट की प्रोसिडिंग ने रोक रखा है रास्ता
विवि अधिकारियों की मानें, तो पिछले सीनेट की प्रोसिडिंग ने कई कॉलेजों के रास्ते बंद कर रखे हैं. पिछले सीनेट की प्रोसिडिंग में इन कॉलेज का मामला रखा गया था, जो सीनेट से पास हो चुका है. लेकिन पूर्व वीसी का हस्ताक्षर नहीं होने के कारण सीनेट की प्रोसिडिंग अबतक अप्रूव्ड नहीं हुई है. इससे मामला फंस गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें