Advertisement
केंद्रीय टीम ने लिया एसकेएमसीएच का जायजा, ट्रामा सेंटर खोलने की प्रक्रिया तेज
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में ट्रामा सेंटर खोलने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. मंगलवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर डाॅ तनुजा जैन के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम मेडिकल पहुंची. प्रभारी अधीक्षक डॉ बच्चा प्रसाद से सेंटर खोलने में आ रही कठिनाई की जानकारी ली. टीम के सदस्यों ने बर्न वार्ड में पहुंच […]
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में ट्रामा सेंटर खोलने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. मंगलवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर डाॅ तनुजा जैन के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम मेडिकल पहुंची. प्रभारी अधीक्षक डॉ बच्चा प्रसाद से सेंटर खोलने में आ रही कठिनाई की जानकारी ली. टीम के सदस्यों ने बर्न वार्ड में पहुंच कर वहां की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जतायी. साथ ही वार्ड में बेड की संख्या व इलाज की भी जानकारी ली. वहां से टीम के सदस्य पोस्टमार्टम गृह होते हुए इमरजेंसी में आ गये.
मालूम हो कि सड़क दुर्घटना में घायल, हार्ट अटैक, सांप काटने, गंभीर गर्भवती, गंभीर झुलसे मरीजों को रेफर की प्रक्रिया ट्रामा सेंटर के अभाव में बढ़ जाती है. अस्पताल में आने वाले मरीजों की मृत्यु दर बढ़ जाती है. वर्ष 2009 में 80 लाख रुपये भी सरकार से मुहैया कराया गया था. लेकिन भवन निर्माण नहीं होने के कारण राशि वापस हो गयी थी.
लौट चुके हैं 80 लाख रुपये : एसकेएमसीएच में वर्ष 2009 में ट्रामासेंटर बनाने के लिए विभाग ने स्थल चिह्नित कर राशि का आवंटन भी कर दिया था. इसके टेंडर की प्रक्रिया भी की गयी थी. लेकिन कुछ टेक्नीकल समस्या के कारण भवन का निर्माण नहीं हो सका था. प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी वार्ड के निर्माण की प्रक्रिया जारी है. उसमें बर्न के बीस बेड बनेंगे.
प्रभारी अधीक्षक डॉ बच्चा प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम अस्पताल में ट्रामासेंटर खोलने की लिए स्थल का चयन करने पहुंची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement