11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट में गड़बड़ी व शैक्षणिक सत्र में सुधार के लिए हंगामा, छात्रों ने बंद कराया विवि

मुजफ्फरपुर: रिजल्ट में गड़बड़ी व शैक्षणिक सत्र को लेकर बीआरए बिहार विवि में सोमवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए छात्रों ने जब विवि काे बंद कराने की कोशिश की, तो पुलिस से कहासुनी हो गयी. पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतना चाहा, तो छात्र एकजुट हाे गये. छात्र विवि के कई विभागों को बंद […]

मुजफ्फरपुर: रिजल्ट में गड़बड़ी व शैक्षणिक सत्र को लेकर बीआरए बिहार विवि में सोमवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए छात्रों ने जब विवि काे बंद कराने की कोशिश की, तो पुलिस से कहासुनी हो गयी. पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतना चाहा, तो छात्र एकजुट हाे गये. छात्र विवि के कई विभागों को बंद कराना चाहते थे, लेकिन पुलिस उन्हें रोक रही थी. इस पर छात्राें ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. विवि अधिकारियों पर भी जम कर बरसे. इस बीच कुछ विभागों को बंद कराने में वे सफल रहे. इससे विवि में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
दोपहर 12 बजे विवि पहुंचे छात्र :जनाधिकार पार्टी के छात्र संगठन रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर दोपहर करीब 12 बजे विवि पहुंचे. छात्रों का कहना था कि पीजी के रिजल्ट में व्याप्क स्तर पर गड़बड़ी हुई है. साथ ही पिछले साल हुई यूजी की परीक्षा का अबतक रिजल्ट नहीं निकला है. इस वजह से हर साल एकेडमिक कैलेंडर समय से तैयार नहीं हो पा रहा है. कहा कि विवि का शैक्षणिक कैलेंडर कई वर्षों से पिछड़ा है. लेकिन विवि प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.
पुलिस को पीछे खींचने पड़े अपने कदम : परीक्षा से संबंधित मुद्दों को लेकर छात्र पहले परीक्षा विभाग में पहुंचे और विभाग को बंद कराना शुरू किया. इस बीच विवि थानाप्रभारी रामकुमार प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गये और छात्रों को बंद कराने से मना किया. इस पर छात्र आक्रोशित हो गये. बंदी को लेकर पुलिस व छात्रों की बीच कहासुनी हाे गयी. इस पर पुलिस जब थोड़ी सख्त हुई, तो छात्र एकजुट होकर नारेबाजी करने लगे. इस पर पुलिस को अपने कदम पीछे खींचने पड़े. इसके बाद छात्रों का हुजूम रजिस्ट्रार कार्यालय को बंद कराने पहुंच गया. इस दौरान छात्रों का हुजूम देख कई विभागों के कर्मी खुद ही ताला बंद कर विवि से चले गये. इस बीच दूसरी बार बड़ी संख्या में पुलिस आयी और छात्रों को वहां से हटा दिया. इससे दूर-दराज से आये छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें