Advertisement
ठगी के आरोपित के घर कुर्की पर किया हंगामा
मुजफ्फरपुर :" ठगी के मामले में एक साल से फरार चल रहा लकड़ीढ़ाही का अशोक कुमार सुमन के घर नगर पुलिस जब सोमवार को कुर्की करने लगी तो वह थाने पहुंच सरेंडर कर दिया है. जोनल आइजी के आदेश पर नगर पुलिस कुर्की के लिए पहुंची थी. उसके परिजनों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया. […]
मुजफ्फरपुर :" ठगी के मामले में एक साल से फरार चल रहा लकड़ीढ़ाही का अशोक कुमार सुमन के घर नगर पुलिस जब सोमवार को कुर्की करने लगी तो वह थाने पहुंच सरेंडर कर दिया है. जोनल आइजी के आदेश पर नगर पुलिस कुर्की के लिए पहुंची थी. उसके परिजनों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया. लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए आरोपित के भाई और भतीजे को हिरासत में ले लिया . दोनों के हिरासत में लेते हुए लोगों का हंगामा बंद हो गया.
36 लाख के गबन मामले में था फरार. लकड़ीढ़ाही निवासी अशोक चौधरी पर सरैयागंज के कपड़ा व्यवसायी प्रियरंजन ने 36 लाख ठगी का मामला दर्ज कराया था. कोर्ट से वारंट जारी होने पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दी. लेकिन कोर्ट ने प्रत्येक माह दो लाख रुपये लौटाने की शर्त पर उसे जमानत दे दी थी. उसने 6.50 लाख रुपये ही लौटाया. शेष राशि के लौटाने में टालमटोल करने पर कोर्ट ने उसके विरुद्ध वारंट जारी कर दिया.
पुलिस के पहुंचने पर हंगामा. अशोक के घर कुर्की के लिए पहुंची पुलिस को काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा. पुलिस दो मंजिला मकान के मेन गेट को उखाड़ दी.सामान निकलाने के दौरान महिलाएं एकत्रित होकर हंगामा करने लगी. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने भारी संख्या में महिला पुलिस बल को भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement