20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी! महवल में 62.17 एकड़ जमीन पर बन रहा लेदर पार्क, खाली जमीन पर उद्योग के लिए प्रोत्साहित करेगा बियाडा

मुजफ्फपुर में उद्योग को लेकर वर्ष-2022 में पूरे सूबे में मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र की चर्चा रही. बियाडा की ओर से पिछले वर्ष की उपलब्धियों को जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि जिले के महवल में लेदर पार्क के लिए 62.17 एकड़ जमीन दी गयी है. जहां उद्योग पर काम शुरू हो चुका है.

मुजफ्फपुर में उद्योग को लेकर वर्ष-2022 में पूरे सूबे में मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र की चर्चा रही. बियाडा की ओर से पिछले वर्ष की उपलब्धियों को जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि जिले के महवल में लेदर पार्क के लिए 62.17 एकड़ जमीन दी गयी है. जहां उद्योग पर काम शुरू हो चुका है. दूसरी ओर बेला में 10 एकड़ में बैग क्लस्टर को शुरू किया गया है. जहां 40 यूनिट को लेकर तेजी से काम चल रहा है. बैग क्लस्टर में प्रति माह दस लाख बैग उत्पादन का टारगेट तय किया गया है.

बियाडा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर इसे साझा किया है. इसमें जानकारी दी गयी है कि सूबे में अब तक 24 लाख स्कवायर फुट जगह प्लग एंड प्ले मोड में आवंटित किया गया है. इसके साथ ही किशनगंज और पटना में को-वर्किंग स्पेस की भी चर्चा की गयी है. बता दें कि मोतीपुर में पहले से इथेनॉल प्लांट पर काम चल रहा है. मार्च के पहले सप्ताह में चालू होने की उम्मीद जतायी गयी है. उद्योग के विस्तार होने से एक साथ रोजगार व आसपास के इलाकों को आर्थिक रूप से समृद्ध होने का भी अवसर प्रदान करता है. शेष बची जगह के लिए उद्योग को लेकर विभाग की ओर से लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है.

बड़े से छोटे उद्योग को मिलता है बढ़ावा

अगर ठीक से अमल में लाया जाए तो औद्योगिक गलियारे से अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं जैसे बुनियादी ढांचे के निर्माण, कौशल विकास, रोजगार, आय में बढ़ोतरी, श्रम की उत्पादकता, कारोबारी प्रतिस्पर्धा और व्यापार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इससे छोटे-छोटे स्ट्रीट व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलता है.

बेला में औद्योगिक स्पेस

बेला फेज वन में – 253 एकड़

बेला फेज टू में – 162 एकड़

उद्योग के लिये खाली जगह – 14.93 एकड़

जिले में उद्योग के लिये कहां कितनी जमीन खाली

मेगा फूड पार्क दामोदरपुर में – 103 एकड़

औद्योगिक क्षेत्र पानापुर में – 24 एकड़

औद्योगिक क्षेत्र कोरा में – 28 एकड़

औद्योगिक क्षेत्र डूमरिया मोतीपुर में – 33.64 एकड़

औद्योगिक क्षेत्र दामोदरपुर – 7 एकड़

औद्योगिक क्षेत्र विशुनपुर धर्म – 13 एकड़

औद्योगिक क्षेत्र बरियापुर – 56.97 एकड़

औद्योगिक क्षेत्र के महबल में लगभग- 56 एकड़

https://www.youtube.com/watch?v=Cq-AZmrJPH0

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel