19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर मादक पदार्थों और सोना-चांदी की तस्करी का बना हॉटस्पॉट, डीआरआइ की 2020-21 की रिपोर्ट में खुलासा

रिपोर्ट के मुताबिक तस्करी के लिहाज से मुजफ्फरपुर हॉट स्पॉट है. नेपाल सीमा से तस्करी कर गांजा, सोना, चांदी, जाली मुद्रा आदि तस्कर मुजफ्फपुर होकर ही दिल्ली, हैदराबाद और अन्य दूसरे प्रदेश ले जाते है.

मुजफ्फरपुर में पकड़ा जा चुका है सोना,चांदी और जाली नोट

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ) ने वर्ष 2020-21 का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. इसमें सोना, मार्दक पदार्थ, मशाला, सिगरेट, जाली मुद्रा तस्करी की विस्तृत जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक तस्करी के लिहाज से मुजफ्फरपुर हॉट स्पॉट है. नेपाल सीमा से तस्करी कर गांजा, सोना, चांदी, जाली मुद्रा आदि तस्कर मुजफ्फपुर होकर ही दिल्ली, हैदराबाद,तमिलनाडू और अन्य दूसरे प्रदेश ले जाते है. नेपाल से तस्करी किये गये सोना और चांदी की खपत उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अधिक है.

डीआरआइ की रिकॉर्ड के अनुसार, बीते दो से तीन साल में मुजफ्फरपुर में एक दर्जन से अधिक कार्रवाई डीआरआइ ने की है. इसमें सोना, चांदी, सिगरेट से लेकर गांजा और जाली नोट तक की खेप भी पकड़ी है. मुजफ्फरपुर रूट से गांजा, सिगरेट और जाली नोट सबसे ज्यादा भेजी जाती है.हालांकि भारत-नेपाल और इंडो-भूटान सीमा से हो रही तस्करी पर डीआरआइ ने नकेल कसा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना काल में हवाई मार्ग से तस्करी बंद होने के बाद सड़क मार्ग से तस्करी शुरू हो गयी थी. जिसे चुनौती को लेकर डीआरआइ ने इसपर लगामा लगाया है.

बिहार में सर्बाधिक पकड़ी गई गांजा की खेप

डीआरआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में सर्बाधिक गांजा की खेप पकड़ी गई है. यानी कुल जब्ती का 30 फीसदी खेप बिहार के विभिन्न इलाको से डीआरआई ने जब्त किया है. देश स्तर पर वर्ष 2020-21 में गांजा जब्ती के 43 केस दर्ज किये गये. इसमें मुजफ्फरपुर स्थित डीआरआइ की क्षेत्रीय यूनिट ने इस दौरान गांजा का आधा दर्जन केस दर्ज किया गया.डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक मुजफ्फरपुर में दबिश के बाद तस्कर दूसरे रास्ते की तालाश में हैं. वे अपना ठिकाना अररिया सीमा के जोगबनी और मधुबनी जिले के जयनगर को अपना अड्डा बना सकते हैं. डीआरआइ का मानना है कि कार्रवाई से इनके हौशले पस्त तो हुए है ,लेकिन पूरी तरह नियंत्रण नहीं लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें