Muzaffarpur Fire Accident: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. वार्ड नंबर-13 में बने एक तीन मंजिला मकान में अचानक आग भड़क गई. रात होने की वजह से पूरा परिवार गहरी नींद में था, किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला. आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरा घर इसकी चपेट में आ गया.
एक ही परिवार के 5 लोग जलकर खाक
इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में पति-पत्नी, उनके दो छोटे बच्चे और बुजुर्ग मां शामिल हैं. वहीं, घर के बाकी सदस्य भी बुरी तरह झुलस गए. तीन महिला समेत पांच लोग घायल हैं, जिनमें चार की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. घायलों को तुरंत SKMCH रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वे करीब 98 फीसदी तक जल चुके हैं. एक युवक हल्का झुलसा है और उसका इलाज मोतीपुर PHC में चल रहा है.
FSL की टीम कर रही है जांच
पुलिस अधिकारी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि आग थर्ड फ्लोर में लगी थी और मामले की जांच जारी है. लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी, हालांकि सिलेंडर ब्लास्ट की बात गलत पाई गई है. मोतीपुर नगर परिषद के सभापति ने भी यही आशंका जताई और बताया कि FSL टीम जांच कर रही है कि आखिर आग कैसे लगी. वहीं पड़ोस में रहने वाले छोटे लाल गुप्ता ने बताया कि “शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी. परिवार के दूसरे सदस्य जो झुलसे हैं, वो दूसरे कमरे में सो रहे थे. 4 घायलों को मुजफ्फरपुर लाया गया है. 5 की मौत हुई है.”
ALSO READ: Patna News: शहर में बढ़ा वायरल संक्रमण, फ्लू जैसे लक्षणों वाले मरीज 35% तक बढ़े

