11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में नशीला स्प्रे छिड़क कर महिला के साथ दुराचार, विरोध करने पर दबिया से किया हमला

मुजफ्फरपुर में नशीला स्प्रे छिड़क कर महिला के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है. इलाज के बाद रविवार को पीड़ित महिला ने सदर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही मो सद्दाम पर आरोप लगाया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की देर रात घर में सो रही महिला के साथ युवक ने दुष्कर्म किया. विरोध करने पर आरोपित ने दबिया से हमला कर जख्मी कर दिया. पीड़िता के चिल्लाने पर उसकी सास व गोतनी मौके पहुंची. उन दोनों ने आरोपी को पहचान लिया. आरोपी को पकड़ना भी चाहा, लेकिन वह धक्का देकर भाग निकला. इसके बाद परिजनों ने पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के बाद रविवार को पीड़ित महिला ने सदर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही मो सद्दाम पर आरोप लगाया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति काम के सिलसिले में कोलकाता गये हैं.

नशीला स्प्रे छिड़कने का आरोप

सास की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर वह करजा थाना क्षेत्र स्थित अपने मायके से ससुराल पहुंची. वह रात करीब साढ़े नौ बजे वह कमरे में सोई हुई थी. इस बीच, आरोपी उसके कमरे में घुस गया. उसके हाथ में दबिया व नशीला स्प्रे था. उसका कपड़ा फाड़ दिया. विरोध करने पर उसके ऊपर नशीला स्प्रेछिड़क दिया. वह किसी तरह वहां से भागना चाही. लेकिन तबतक वह अचेतावस्था में हो गयी. इसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ रेप किया. हालांकि, इसके बावजूद वह विरोध करते रही. उसके चीखने पर उसकी सास और अन्य पहुंची. जसके बाद आरोपी उसपर दबिया से हमला कर दिया. वह काफी दहशत में भी है.

शादी का झांसा देकर एक साल तक किया यौन शोषण

मुजफ्फरपुर. कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर एक युवती से यौन शोषण किया गया़ पीड़िता ने रविवार देर शाम महिला थाने में शिकायत की है. इसमें कुढ़नी के ही एक युवक को आरोपित किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. युवती ने बताया है कि आरोपित पिछले एक साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था. जब उसने शादी का दबाब बनाया तो इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपित अपने रिश्तेदार के यहां ले गया, जहां 10 दिनों तक उसके साथ गलत किया.

Also Read: मुजफ्फरपुर से हार्डकोर नक्सली मंसूरी दीदी गिरफ्तार, महिला को संगठन से जोड़ने का करती थी काम

गर्भवती होने पर शहर के एक हॉस्पिटल में ले जाकर गर्भपात करवा दिया. अब आरोपित शादी से इनकार कर रहा है. जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके गाली-गलौज करता है. धमकी देता है कि पुलिस सेशिकायत की तो उसकी हत्या करवा देगा. आरोपित के घर पर जाकर इंसाफ की गुहार लगायी तो उसके परिवार के सदस्यों ने भी मारपीट कर भगा दिया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel