13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: शादी का दबाव बनाने लगा आशिक तो प्रेमी से मरवा दी गोली, कॉलेज की महिला क्लर्क ने खोला मर्डर का राज

बिहार में लव ट्राएंगल में मर्डर की एक घटना सामने आयी है. बांका के कॉलेज की एक महिला क्लर्क ने अपने आशिक की हत्या करवा दी. उसने पूरी तैयारी से इस घटना को अंजाम दिया. अपने प्रेमी से उसने ये हत्या करवाई. जानिए पूरी घटना..

Bihar Crime News: बांका में बीते 31 अक्टूबर को प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या कर दी गयी थी. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका-कटोरयिा मुख्य मार्ग पर भसौना के बांध समीप जगतपुर निवासी सुमन कुमार चौधरी की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. अब इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पूरा मामला प्रेम-प्रसंग का है. मृतक एकतरफा प्रेम में था और जिस युवती से वह शादी करना चाहता था उसने ही उसे मौत की आगोश में सुला दिया. इस हत्या की घटना को युवती ने अपने प्रेमी के हाथों अंजाम दिलवाया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित युवती पीबीएस कॉलेज की क्लर्क अनुराधा कुमारी है. जबकि गिरफ्तार किया गया उसका प्रेमी मुंगेर निवासी कुमार निलेश है.

महिला क्लर्क अपने प्रेमी के साथ गिरफ्तार

बांका में सुमन कुमार चौधरी हत्याकांड का खुलासा हो गया है. इस मामले में पुलिस ने उसकी पूर्व प्रेमिका व पीबीएस कॉलेज की क्लर्क अनुराधा कुमारी व मुंगेर जिला के बासुदेवपुर थाना अंतर्गत आनंद कॉलोनी निवासी कुमार निलेश को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को मामले का उद्भेदन करते हुए एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने कहा कि दोनों आरोपितों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. दोनों को कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जा रहा है. एसपी ने कहा कि घटना के तुरंत बाद एसडीपीओ बिपिन बिहारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी थी. तकनीकी सेल के कर्मियों को भी इस टीम में शामिल किया गया था. टीम ने काफी कम समय में मामले की तह तक जाकर आरोपित की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है. टीम के सदस्यों को पुरस्कृत भी किया जायेगा.

Also Read: बिहार क्राइम न्यूज: डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, बैंक मैनेजर को भी मारी गोली, पढ़ें हत्यारे पिता की भी करतूत..
मर्डर के पीछे की पूरी कहानी जानिए..

एसपी ने बताया कि इस बात से कतई इंकार नहीं किया जा सकता है कि सुमन व अनुराधा के बीच प्रेम संबंध नहीं थे. आरेापित सुमन ने अपने बयान में बताया कि सुमन उससे एकतरफा प्यार करता था और शादी का दवाब बना रहा था. जबकि, उसकी शादी उसके प्रेमी निलेश से तय हुई. दवाब से तंग आकर दोनों ने सुमन की हत्या की साजिश रची. घटना को अंजाम देने के लिए दोनों ने मिलकर 30 अक्टूबर को भसौना बांध तक रेकी भी की थी. युवती ने बड़ी चालाकी से सुमन को भसौना बांध की तरफ मिलने बुलाया और अपने प्रेमी निलेश को बुलाकर उसके हाथों सुमन को गोली मरवा दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. बहरहाल, इस घटना से जिले भर में सनसनी फैल गयी थी. मामले को लेकर मृतक के पिता प्रभाकर चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. ज्ञात हो कि घटना के दूसरे दिन ही युवती को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी. उसी की निशानदेही पर मुंगेर निवासी निलेश की गिरफ्तारी की गयी.

प्रेम की जाल में कई को उलझा चुकी है अनुराधा

पुलिस छानबीन में यह बात साबित हुआ है कि अनुराधा सुमन, नीलेश के अलावा कई के साथ प्रेम-संबंध में रही थी और वह कई को इस जाल में उलझा चुकी थी. सुमन कुमार चैधरी और अनुराधा कुमारी में भी प्रेम प्रसंग था. वह उसके साथ मुंगेर सहित कई शहरों में घूमने तक जा चुकी है. इधर बताया जाता है कि कुमार निलेश से अनुराधा के मुलाकात की भी दिलचस्प कहानी है. दरअसल, कुमार निलेश के पिता का संबंध शंभुगंज के रामचुआ गांव में है. उसके संबंधी के घर का एक युवक जगतपुर में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इस दौरान अनुराधा व उसमें प्रेम हो गया. इस नाते कुमार निलेश भी जगतपुर आया करता था. लेकिन, जब रामचुआ गांव के युवक की सरकारी नौकरी हो गयी तो वह बाहर रहने लगा और इस बीच कुमार निलेश और अनुराधा के बीच नजदीकियां बढ़ गयी. दोनों इस कदर प्यार में पागल थे कि दोनों एक दूसरे के घर भी आने-जाने लगे. कुमार निलेश एक बार अपनी ममेरी बहन की शादी में बहन का मेकअप कराने के लिए अनुराधा को ले गया था. यह भी सामने आ रहा है कि सुमन भी कई बार तेलडीहा व रमचुआ अनुराधा के साथ जा चुका है.

एक कॉल आया और मर्डर की साजिश रच दी गयी..

मिली जानकारी के अनुसार, हाल में अनुराधा और निलेश किसी होटल में ठहरा हुआ था और इसी दौरान सुमन का कॉल अनुराधा के मोबाइल पर बार-बार आ रहा था. निलेश को बुरा लगा. उसने इसकी वजह पूछी, जिसपर अनुराधा ने बताया कि यह लड़का उसके पीछे पड़ा है और शादी का दवाब बना रहा है. उसके बाद उसी होटल में दोनों ने मिलकर सुमन को रास्ते से हटाने की पूरी प्लानिंग कर डाली.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel