13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक भारत, आत्मनिर्भर भारत थीम पर आधारित पदयात्रा में आज शामिल होंगे युवा

एकता और आत्मनिर्भरता के बीच समन्वय स्थापित कर राष्ट्र निर्माण की दिशा में युवाओं को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

– मुंगेर शहर के सरदार पटेल चौक से सुबह 8 बजे निकलेगी पदयात्रा मुंगेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के मेरा युवा भारत (माय भारत) द्वारा मंगलवार 25 नवंबर को सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर सरदार @150 यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है. एक भारत, आत्मनिर्भर भारत थीम पर आधारित यह पदयात्रा युवाओं में राष्ट्रीय एकता, आत्मनिर्भरता और देशभक्ति के संकल्प को मजबूत करने का संदेश देगी. उक्त बातें मुंगेर विश्वविद्यालय के मीडिया रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को डीएसडब्ल्यू प्रो. महेश्वर मिश्रा, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह, शालिग्राम प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया. डीएसडब्लूय ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल की उस ऐतिहासिक भूमिका को याद करना है, जिसके कारण भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा हो सका. एकता और आत्मनिर्भरता के बीच समन्वय स्थापित कर राष्ट्र निर्माण की दिशा में युवाओं को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. यह पदयात्रा युवाओं को संदेश भी देगी कि नागरिक जिम्मेदारी, देशभक्ति और सामाजिक योगदान आज भी भारत की प्रगति के मुख्य स्तंभ हैं. सरकार का फोकस अगली पीढ़ी को इन मूल्यों से जोड़ने और सरदार @150 की भावना को देश भर में फैलाने पर है. एनएसएस कॉडिनेटर ने बताया कि पदयात्रा की शुरूआत में पहले राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी. जिसके बाद सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को औपचारिक रूप दिया जाएगा. यह 4 किमी की पदयात्रा पोलो मैदान दक्षिणी किला गेट, लाल दरवाजा होते हुए वासुदेवपुर स्थित नंदकुमार उच्च विद्यालय पर समाप्त होगी. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी और विश्वविद्यालय के अधिकारी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel