प्रतिनिधि, मुंगेर
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई की ओर से विकसित भारत युवा संसद- 2026 का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम एमयू के तीन कॉलेज केएसएस कॉलेज लखीसराय, महिला कॉलेज खगड़िया और डीएससम कॉलेज झाझा जमुई में आयोजित की जायेगी.13 अक्तूबर से 23 नवंबर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का होगा आयोजन
मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई के कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह आयोजन एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय पटना के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार के पत्रानुसार विकसित भारत युवा संसद 2026 कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है. प्रतिभागियों के लिए 29 सितंबर 2025 से पंजीकरण माई भारत पोर्टल के माध्यम से हो रहा है. जबकि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 13 अक्तूबर से 23 नवंबर 2025 तक होगा. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 25 नवंबर से 22 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जायेगी. हालांकि अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता की घोषणा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता का विषय ””””आपातकाल के 50 वर्षः भारतीय लोकतंत्र के लिए सबक”””” है.युवा संसद में प्रतिभागी के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु सीमा तय की गयी है.
युवा न केवल विकास के लाभार्थी है, बल्कि भविष्य के वास्तुकार
मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार ने कहा कि भारत के युवा न केवल विकास के लाभार्थी हैं, बल्कि इसके भविष्य के वास्तुकार भी हैं. विकसित भारत युवा संसद के फलस्वरुप युवा-संचालित नीति, सिफारिशें राष्ट्रीय स्पॉटलाइट में आयेगी. यह कार्यक्रम युवाओं को वैचारिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का काम करेंगी. इस आयोजन के माध्यम से मुंगेर विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का एक सुनहरा अवसर है. कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने कहा कि विकसित भारत युवा संसद के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को सार्वजनिक मुद्दों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना, निर्णय लेने की क्षमताओं को विकसित करना एवं दूसरों के विचारों के लिए सम्मान और सहिष्णुता विकसित करने के लिए एक मंच उपलब्ध करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

