– मुंगेर विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया नशामुक्त भारत अभियान कार्यक्रम
मुंगेरभारत सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को मुंगेर विश्वविद्यालय परिसर में एनएसएस इकाई द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मुख्य अतिथि कुलपति प्रो संजय कुमार थे. जबकि विशिष्ट अतिथि डीएसडब्लूय प्रो महेश्वर मिश्रा, कुलसचिव डॉ घनश्याम राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज मंडल, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय थे.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुये एनएसएस समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन योजनान्तर्गत नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वें वर्षगांठ पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम उद्देश्य एनएमबीए अभियान की उपलब्धियों की ओर ध्यान आकृष्ट करना, सामुदायिक भागीदारी बढ़ाना तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में सामूहिक प्रयासों को सुदृढ़ करना है. कुलपति ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं. जिनका समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है, इसलिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है कि अधिक से अधिक युवा नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ें. देश के सामने मौजूद इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आज हम सब नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर संकल्प लेते हैं कि न केवल हमारा समाज, परिवार, मित्र बल्कि हम स्वयं भी नशामुक्त रहेंगे. क्योंकि बदलाव की शुरुआत खुद से होती है. डीएसडब्लूय ने कहा कि छात्र-छात्रों को बेहतर कैरियर के लिए नशा से दूर रहना चाहिए. कुलसचिव ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान मादक पदार्थों के सेवन से गंभीर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक समस्याएँ उत्पन्न होती हैं. इससे निपटने के लिए हमें एकजुट होन होगा. मौके पर कार्यालय कर्मी सुमंत कुमार, सौरव शांडिल्य आदि मौजूद थे.कॉलेजों में भी शिक्षक व विद्यार्थियों ने लिया शपथ
मुंगेर – आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो डाॅ बिजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कॉलेज में कामर्स पीजी विभाग में विभागाध्यक्ष डाॅ अशोक पोद्दार और अनीश अहमद के समक्ष भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां शिक्षकों एवं छात्रों ने प्रण लिया कि वे नशा से दूर रहेंगे और सभी को नशामुक्त अभियान को सकल बनाने के लिए सार्थक प्रयास निरंतर करते रहेंगे. वहीं बीआरएम कॉलेज में में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एनएसएस इकाई के द्वारा छात्राओं को नशीले पदार्थों से दूर रहने की शपथ दिलाई गई. एनएसएस पीओ डॉ वंदना कुमारी ने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से केवल स्वयं का नुकसान नहीं होता है, बल्कि पूरा परिवार इससे प्रभावित होता है. नशीले पदार्थों की लत एक जटिल स्थिति है. जो गंभीर मानसिक और शारीरिक समस्याओं का कारण बन जाती है. जो लोग इस लत से पीड़ित हैं, उनको इससे छुड़वाना मुश्किल हो जाता है. नशीले पदार्थों के सेवन से आपके जीवन पर तो प्रभाव पड़ेगा ही साथ ही साथ रिश्तो को भी बर्बाद कर देता है और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है, इसलिए स्वयं भी नशीले पदार्थों से दूर रहें और दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहें. मौके पर डॉ सुषमा कुमारी, स्वयंसेविका ईशा, काजल, प्रियंका, दिलकश, रवीना, मोनी, आरती, नेहा, सोनाली आदि मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

