मुंगेर धमकी भरी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल करने वाले ब्लॉगर धर्मेंद्र कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पुलिस के समक्ष एक वीडियो बना कर जारी करते हुए माफी भी मांगी है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो पुलिस को मिला. जिसमें असभ्य तरीके से भय का माहौल बनाते हुए जनता को धमकाने सबंधी बातें कही गई थी. जांच में पता चला कि यह वीडियो कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा मैदान में बनाया गया है और इसे बनाने वाला पूरबसराय थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास पूरबसराय निवासी धर्मेंद्र यादव के रूप में हुआ. वीडियो में वह और उसके साथी एक विशेष राजनीतिक दल का पट्टा सिर में बांधे हुए है. वीडियो को दर्शकों ने विधानसभा चुनाव में वोटरों पर दबाव व धमकाने वाला बताया. जांचोपरांत कासिम बाजार थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया व वायरल किया गया उसे भी जब्त कर लिया गया. एसपी ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति वोटरों को धमकाने और डराने के साथ-साथ निष्पक्ष व भयमुक्त चुनावी प्रक्रिया में बाधक बताना है तो कठोर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

