19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

तारापुर तारापुर थाना क्षेत्र के कुशवाहा कॉलोनी से एक नाबालिग लड़की को विवाह की नीयत से भगा लिये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में लड़की के पिता ने तारापुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है. जानकारी के अनुसार बांका जिला के हरिवंशपुर तिलडिहा निवासी मिथिलेश कुमार घोष तारापुर के कुशवाहा कॉलोनी में किराए के मकान में परिवार के साथ रहते हैं और तिलडिहा मंदिर के पास मिठाई की दुकान चलाते हैं. 10 नवंबर की दोपहर उनकी छोटी बेटी लापता हो गई. काफी खोजबीन करने पर पता चला कि उनकी बेटी की मोबाइल पर फजेलीगंज, तारापुर निवासी रोहित कुमार से लगातार बातचीत होती थी. उन्हें आशंका है कि रोहित कुमार ने उनकी 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री का विवाह की नीयत से अपहरण कर लिया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया. तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel