15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉडल युवा ग्रामसभा विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने का मार्ग प्रशस्त करेगा : अरुण

रमनकाबाद स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को मॉडल युवा ग्राम सभा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

पीएम श्री जेएनवी में मॉडल युवा ग्राम सभा पर कार्यशाला का आयोजन

हवेली खड़गपुर. रमनकाबाद स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को मॉडल युवा ग्राम सभा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में भागलपुर, बांका, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों के चयनित शिक्षकों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य अरुण कुमार व अन्य शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर प्राचार्य अरुण कुमार ने कहा कि विद्यालय स्तर पर मॉडल युवा ग्रामसभा का आयोजन छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करता है. यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में मार्ग प्रशस्त करेगा. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान, हैदराबाद की मास्टर ट्रेनर डा. ममता कुमारी विशेष रूप से शिक्षकों को मॉडल युवा ग्राम सभा की संरचना, संचालन पद्धति, एजेंडा निर्धारण और निर्णय प्रक्रिया से अवगत कराया. उन्होंने व्यावहारिक उदाहरणों और गतिविधियों के माध्यम से छात्रों में संवाद कौशल, आत्मविश्वास और अनुशासन की भावना को विकसित करने की जानकारी दी. पूरे प्रशिक्षण के दौरान समूह चर्चा, प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया. जिसमें शिक्षकों ने गहन जानकारी प्राप्त की और विद्यालय स्तर पर इसे लागू करने के व्यावहारिक पहलुओं पर विचार-विमर्श किया. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक संजय कुमार ने किया. मौके पर विद्यालय परिवार के अनेक सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel